Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025 NEET syllabus question from 11th and 12th 79 chapters

नीट यूजी: 11वीं व 12वीं के 79 चैप्टर से आएंगे सवाल

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी कर दिया है। अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमइबी) ने वर्ष 2024 के ही सिलेबस को मंजूरी दी है। इसमें भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त् व जीव विज्ञान (पीसीबी) से 11वीं व 12वीं से 79 चैप्टर से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताThu, 2 Jan 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस जारी कर दिया है। अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमइबी) ने वर्ष 2024 के ही सिलेबस को मंजूरी दी है। इसमें भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त् व जीव विज्ञान (पीसीबी) से 11वीं व 12वीं से 79 चैप्टर से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार भी मेडिकल साइंस के लिए जरूरी जन्तु विज्ञान के महत्वपूर्ण पार्ट डायजेस्टिव सिस्टम और टिश्यू से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। अगले साल नीट यूजी का आयोजन चार मई को होगा। नीट यूजी के माध्यम से ही एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, नर्सिंग और अन्य यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं। पीसीबी से 11वीं व 12वीं के अब 79 चैप्टर से नीट यूजी 2025 में सवाल पूछे जायेंगे।

720 अंक का पेपर होगा। नीट 720 अंकों की ही होगी तथा परीक्षा का पैटर्न अब नये संशोधित सिलेबस के अनुसार होगा। एक प्रश्न 4 अंक का होगा व प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक का निगेटिव मार्किंग होगी। भौतिकी , रसायन शास्त्रत्त् , वनस्पति व जन्तु विज्ञान चारों विषयों में सेक्शन ए में 35 तथा सेक्शन बी में 15 प्रश्न दिये जाएंगे। इन 15 में से कोई 10 प्रश्न करने होंगे. विद्यार्थियों को 200 में से 180 प्रश्न हल करने होंगे। इस तरह पेपर 720 अंकों का होगा। इसके लिए तीन घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जाने वाली नीट यूजी परीक्षा के जरिए ही देश भर में एमबीबीएस, बीडीएस, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) जैसे कोर्सेज में एडमिशन होता है। वर्तमान में देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1.10 लाख से ज्यादा सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं।एनटीए, एनएमसी की ओर से अधिसूचित सिलेबस के आधार पर ही नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन होगा

ये भी पढ़ें:इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में डॉक्टर कैसे बनें
ये भी पढ़ें:नीट यूजी का सिलेबस जारी, वेबसाइट neet.nta.nic.in भी लॉन्च, यहां भरना होगा फॉर्म
ये भी पढ़ें:NEET UG : MCC ने जारी की MBBS की खाली सीटों की लिस्ट

मंजूरी के बाद एनएमसी ने सिलेबस को वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ व nmc.org.in पर जारी कर दिया है। छात्र संशोधित सिलेबस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें