Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG: MCC released vacant MBBS seats list mbbs admission will given through special stray counseling

NEET UG : MCC ने जारी की MBBS की खाली सीटों की लिस्ट , स्पेशल स्ट्रे काउंसलिंग से मिलेगा दाखिला

  • एमसीसी ने स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड III के तहत खाली एमबीबीएस सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। एमसीसी की mcc.nic.in पर जाकर इन सीटों की डिटेल्स चेक की जा सकती है। कुल 3 सीटें लिस्ट में उपलब्ध हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on
NEET UG : MCC ने जारी की MBBS की खाली सीटों की लिस्ट , स्पेशल स्ट्रे काउंसलिंग से मिलेगा दाखिला

एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड III के तहत खाली एमबीबीएस सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर इन सीटों की डिटेल्स चेक की जा सकती है। कुल 3 सीटें लिस्ट में उपलब्ध हैं। ये तीन सीटें कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हैं। संस्थानों में बीएलडीई यूनिवर्सिटी, अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और श्री सत्या साई मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट शामिल हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनुपालना में एमसीसी की स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। च्वॉइस फिलिंग 24 दिसंबर तक होनी है। कैंडिडेट्स को अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा, और च्वॉइस लॉकिंग के बाद बदलाव संभव नहीं होंगे। सीट आवंटन 24 दिसंबर को होगा, और रिपोर्टिंग 25 से 30 दिसंबर तक होगी।

उपलब्ध एमबीबीएस सीटें

बी.एल.डी.ई विश्वविद्यालय, बीजापुर, श्रीमती बंगरम्मा सज्जन कैम्पस बी एम पाटिल रोड विजयपुरा कर्नाटक (200334)

अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, कोच्चि, अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स पोनेक्कारा पीओ कोच्चि 682041 (200352

श्री सत्य साईं मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान, चेन्नई, एसबीवी चेन्नई कैम्पस, श्री सत्य साईं नगर, अम्मापेट्टई, चेन्नई (200390)

दाखिले के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड

2. नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड

3. सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र (10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र)

4. आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

5. कैंडिडेट की जन्म तिथि प्रमाण पत्र

6. फोटो और हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)

7. शुल्क भुगतान प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें