Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025: NEET syllabus and nta neet official website announced application forms will available here

NEET UG 2025 : नीट यूजी का सिलेबस जारी, वेबसाइट neet.nta.nic.in शुरू, यहां भरना होगा फॉर्म

  • राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के स्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्ड (यूजीएमईबी) की ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए नीट यूजी 2025 सिलेबस को अंतिम रूप दिया गया है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का सिलेबस जारी कर दिया गया है। साथ ही एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in भी लॉन्च कर दी गई है। नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी 2025 के आवेदन पत्र भरने से जुड़ा नोटिफिकेशन यही जारी किया जाएगा। इसी वेबसाइट पर नीट यूजी 2025 के रजिस्ट्रेशन, इंफॉर्मेशन बुलेटिन और अन्य सभी जानकारी दी जाएगी। हालांकि इसमें अभी सिलेबस के अलावा अन्य जानकारी नहीं दी गई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के स्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्ड (यूजीएमईबी) की ओर से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए नीट यूजी 2025 सिलेबस को अंतिम रूप दिया गया है

एनएमसी ने नीट यूजी 2025 का सिलेबस करीब 15 दिन पहले जारी कर दिया गया था, जिसे अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नीट यूजी के वेब पोर्टल पर भी जारी किया है। बायोलॉजी में 10 यूनिट, फिजिक्स में 20 यूनिट और केमिस्ट्री में 20 यूनिट कवर होंगी।

ये भी पढ़ें:NEET UG : MCC ने जारी की MBBS की खाली सीटों की लिस्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जाने वाली नीट यूजी परीक्षा के जरिए ही देश भर में एमबीबीएस, बीडीएस, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) जैसे कोर्सेज में एडमिशन होता है। वर्तमान में देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1.10 लाख से ज्यादा सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं।

एनटीए, एनएमसी की ओर से अधिसूचित सिलेबस के आधार पर ही नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें