Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG 2025 date: nta neet pg on June 15 mbbs internship completion date announced

NEET PG 2025 date : नीट पीजी 15 जून को, जानें क्या है MBBS इंटर्नशिप पूरी करने की तिथि

  • NEET PG 2025 date : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस ) 15 जून को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

NEET PG 2025 date : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस ) 15 जून को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। नीट पीजी 2025 में बैठने के लिए अनिवार्य एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरा करने की तिथि 31 जुलाई, 2025 तय की गई है। देश की करीब 52000 पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटों के लिए हर साल करीब दो लाख एमबीबीएस ग्रेजुएट परीक्षा देते हैं। एनएमसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.nmc.org.in पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 2025 सत्र के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर में नीट एसएस और नीट एमडीएस परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां शामिल थीं लेकिन इसमें नीट पीजी के बारे में नहीं बताया गया था।

आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा से ही देश के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों (MD, MS, MDS, DNB)पर दाखिला होता है। उम्मीदवार नीट पीजी की आधिकारिक अपडेट nbe.edu.in या https://natboard.edu.in पर जाकर ले सकते हैं।

नीट पीजी कटऑफ क्या है

अनारक्षित श्रेणी के लिए नीट पीजी कट ऑफ परसेंटाइल 50 है, एससी/एसटी/ओबीसी के लिए यह 40 है और अनारक्षित दिव्यांग के लिए यह 45 है।

नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल रिवाइज्ड

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 च्वाॅइस फिलिंग/लॉक करने की सुविधा 11 दिसंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। च्वाॅइस फिलिंग लिंक 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक एक्टिव रहेगा और च्वॉइस लॉकिंग सुविधा 10 दिसंबर को शाम 4 बजे शुरू होगी और 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे बंद होगी। सीट आवंटन की प्रक्रिया 11 से 12 दिसंबर 2024 तक चलेगी। इसके बाद राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 दिसंबर 2024 को जारी किया जाएगा। आवंटित कॉलेज या इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग करने का समय 13 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 है। एमसीसी द्वारा डेटा साझा करने वाले इंस्टीट्यूट द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन 21 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें