UPSC Success Story: आईआईटी, आईआईएम से की पढ़ाई, विदेश में बड़े पैकेज की नौकरी छोड़ी और बने UPSC टॉपर
IAS Success Story: आइए आपको यूपीएससी 2013 टॉपर गौरव अग्रवाल के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ से पढ़ाई की और फिर विदेश की नौकरी छोड़ी और फिर यूपीएससी टॉप कर आईएएस अधिकारी बन गए।

IAS Gaurav Agarwal Success Story: अभी हाल ही कुछ दिनों पहले संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2024 जारी किया है, इस वर्ष प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉपर किया है। आइए आपको यूपीएससी 2013 टॉपर गौरव अग्रवाल के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ से पढ़ाई की और उसके बाद हांगकांग की बहुत बड़ी कपंनी में काम किया, इसके बाद यूपीएससी का सपना पूरा करने के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी छोड़ी और फिर यूपीएससी टॉप कर आईएएस अधिकारी बन गए।
आईआईटी, आईआईएम से की पढ़ाई-
आईएएस गौरव अग्रवाल राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने केवल 17 वर्ष की आयु में आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आईआईटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के बाद उनकी सीजीपीए अच्छी नहीं आई थी और जिसके कारण उन्हें किसी अच्छी एमएनसी में नौकरी का ऑफर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कैट एग्जाम क्लियर किया और आईआईएम लखनऊ में एमबीए में एडमिशन लिया। उन्होंने कहा कि मैंने आईआईएम लखनऊ में पहले सेमेस्टर से ही बहुत मेहनत की और जिसके कारण उन्होंने आईआईएम लखनऊ टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था।
विदेश में बड़े पैकेज की नौकरी छोड़ी-
इसके बाद उनकी हांगकांग में सिटी ग्रुप में नौकरी लग गई। इसी दौरान उनके मन में अपना सपना पूरा करने का ख्याल आया जो वे आईआईटी के बाद करना चाहते थे लेकिन खराब सीजीपीए होने के कारण उन्होंने अपना यूपीएससी का सपना छोड़ दिया था। उन्होंने हांगकांग में ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यूपीएससी के लिए उन्हें अपना पूरा समय देना होगा तो उन्होंने विदेश की नौकरी छोड़कर भारत वापस आने का निर्णय लिया।
दो बार पास की UPSC परीक्षा-
इसके बाद उन्होंने 2012 में यूपीएससी परीक्षा दी और उनकी रैंक 244वीं आई और उन्हें आईपीएस कैडर मिला था। लेकिन गौरव अग्रवाल शुरू से ही आईएएस बनना चाहते थे तो उन्होंने अगले वर्ष 2013 में फिर से परीक्षा दी और देश में टॉप किया। वर्तमान में वे राजस्थान में जोधपुर जिले के कलेक्टर हैं।