Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS SO admit card 2024 for prelims exam out at ibps in

IBPS SO admit card 2024: आईबीपीएस एसओ भर्ती के एडमिट कार्ड जारी

IBPS SO 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट ibps.in रक जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 01:32 PM
share Share

IBPS SO 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट ibps.in रक जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि 884 स्केल 1 ऑफिसर के पदों पर भर्ती परीक्षा होगी। आपको बता दें कि एग्जाम के समय एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। एग्जाम में क्वालीफाई होने के लिए हर उम्मीदवार को हर सेक्शन में न्यूनतम पासिंग मार्क्स लाना अनिवार्य होगा।

संस्थान ने कहा कि मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कट-ऑफ अंक वैकेंसी की संख्या के अनुसार तय किया जाएगा। परीक्षा 120 मिनट तक चलती है, लेकिन एग्जाम में एंट्री लेने, लॉग इन करना, निर्देश पढ़ना, बाहर निकलना आदि को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को लगभग 180 मिनट तक के लिए एग्जाम हॉल में रहना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर: 346 वैकेंसी

एचआर/कार्मिक अधिकारी: 25 वैकेंसी

आईटी अधिकारी: 170 वैकेंसी

लॉ ऑफिसर: 125 वैकेंसी

मार्केटिंग ऑफिसर: 205 वैकेंसी

राजभाषा अधिकारी: 13 वैकेंसी

ऐसा है एग्जाम पैटर्न

राजभाषा अधिकारी और लॉ ऑफिसर के लिए एग्जाम पैटर्न

इंगलिश भाषा: 50 सवाल, 25 मार्क्स, 40 मिनट

रीजनिंग: 50 सवाल, 50 मार्क्स, 40 मिनट

जनरल अवेयरनेस और बैंकिंग सवाल: 50 सवाल, 50 मार्क्स, 40 मिनट.

कुल: 150 सवाल, 125 मार्क्स, 120 मिनट

आईटी अधिकारी, एग्रीकल्टर फील्ड अधिकारी, एचआर/व्यक्तिगत अधिकारी और विपणन अधिकारी पदों के लिए:

इंगलिश भाषा: 50 प्रश्न, 25 अंक, 40 मिनट

रीजनिंग: 50 प्रश्न, 50 अंक, 40 मिनट

क्वांटेटिव एबिलिटी: 50 प्रश्न, 50 अंक, 40 मिनट

कुल: 150 प्रश्न, 125 अंक, 120 मिनट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें