Hindi Newsकरियर न्यूज़IBPS PO Prelims Score Card 2024 out at ibps.in, check direct link here

IBPS PO Prelims Score Card 2024 : आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

  • इंस्ट्रीयटू ऑफ बैंकिंग प्रोफेशनल (आईबीपीएस) ने पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से देख सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 07:19 AM
share Share
Follow Us on

IBPS PO Prelims Score Card 2024 : इंस्ट्रीयटू ऑफ बैंकिंग प्रोफेशनल (आईबीपीएस) ने पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी) के लिए उपस्थित हुए थे वे (सीआरपी पीओ / एमटी-XIV) ) प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 27 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 ऐसे डाउनलोड करें

आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।

सबमिट पर क्लिक करें स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

स्कोरकार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर, 2024 को किया गया था। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 21 नवंबर, 2024 को घोषित किया गया था। रिजल्ट 28 नवंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा क्लीयर कर चुके हैं वे अब मेन परीक्षा देंगे। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को किया जा सकता है। आईबीपीएस 23 नवंबर, 2024 को ऑनलाइन होने वाली मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर चुका है।

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें