IBPS: क्लर्क पदों को नाम बदला, अब से ग्राहक सेवा सहयोगी की होगी भर्ती
- IBPS CRP CLERK –XIV: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के मौजूदा पद को ग्राहक सेवा सहयोगी (सीएसए) में बदल दिया गया है और पद में यह बदलाव 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी है।
IBPS Customer Service Associate: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि 1 जुलाई 2024 को जारी एक क्लर्क भर्ती नोटिस में जहां CRP CLERK XIV लिखा गया है, वह प्रक्रिया अभी चल रही है।
सक्षम प्राधिकरण के निर्णय के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क कैडर के लिए पद के नाम में बदलाव किया गया है। जिसके बाद, क्लर्क के मौजूदा पद को "ग्राहक सेवा सहयोगी" (सीएसए) में बदल दिया गया है और पद में यह बदलाव 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी है।
अब से, सीआरपी क्लर्क-XIV का अर्थ सीआरपी-सीएसए-XIV [ग्राहक सेवा सहयोगी (सीएसए) की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया] के रूप में पढ़ा जाएगा।
IBPS आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक
इसके अलावा नोटिस में यह भी जानकारी दी गई है कि 1 जुलाई 2024 के नोटिस में बाकी सभी जानकारी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाकी जानकारी वैसी ही रहेंगी।
आईबीपीएस ने 1 जुलाई 2024 को 6,128 क्लर्क पदों (सीएसए अब) के लिए भर्ती निकाली थी। आईबीपीएस ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 1 अक्टूबर 2024 को जारी किया था। इसके बाद 13 अक्टूबर 2024 को मेंस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।