Free NEET , JEE Coaching : सरकार की आकांक्षा फ्री कोचिंग योजना के लिए आज से आवेदन शुरू
- झारखंड सरकार की फ्री इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट कोचिंग योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। एंट्रेंस से फ्री कोचिंग क्लास में दाखिला मिलेगा। जैक ये परीक्षा लेगा।
जेईई मेन, नीट और क्लैट प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए आकांक्षा कोचिंग प्रवेश परीक्षा 9 मार्च 2025 को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 3 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 21 दिसंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी https://jac.jharkhand.gov.in/jac व https://jacexamportal.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। परीक्षा से पहले अभ्यर्थी 25 फरवरी से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यह प्रवेश परीक्षा 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।
जैक के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के सफल छात्रों को जिला स्कूल कैंपस स्थित बिल्डिंग में आवासीय सुविधा के साथ तैयारी कराई जाती है। इस कोचिंग में प्रतिस्पर्धा का माहौल के बीच नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, मुफ्त आवास, कंप्यूटर शिक्षा की सुविधा है। इस कोचिंग में रहने खाने का खर्च सरकार द्वारा ही वहन किया जाता है। आकांक्षा कोचिंग के माध्यम से कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चे अपनी हायर सेकेंड्री की पढ़ाई जारी रखते हुए मेडिकल इंजीनियरिंग और क्लैट इंट्रेंस एग्जाम की नि:शुल्क तैयारी करते हैं।
इंजीनियरिंग के लिए भौतिकी, रसायनशास्त्रत्त्, गणित और एमएटी के 40-40 अंक के प्रश्न रहेंगे। वहीं, मेडिकल के लिए भौतिकी, रसायनशास्त्रत्त्, जीव विज्ञान, एमएटी के 40-40 अंक के प्रश्न रहेंगे। इसके अलावा क्लेट के लिए अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य स्टडी और एमएटी के 40-40 अंक के सवाल रहेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शेड्यूल जारी कर दिया है। जैक ने इंटरमीडिएट द्विवर्षीय व्यावसायिक शिक्षा के सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र तीन दिसंबर से भरे जा रहे हैं। शुल्क का निर्धारण कर दिया गया है।
पंजीयन, पोर्टल मेंटेनेंस और आव्रजन शुल्क लगेंगे
पंजीयन शुल्क 250 रुपए, पोर्टल मेंटेनेंस शुल्क 100 रुपए, आव्रजन शुल्क 250 रुपए लगेंगे। वहीं, पंजीयन और आव्रजन विलंब शुल्क 400-400 रुपए रखा गया है। इसके अलावा परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए, अंक पत्र शुल्क 100 रुपए, लोकल लेवी 280 रुपए, पोर्टल मेंटेनेंस शुल्क, औपबंधित प्रमाणपत्र शुल्क, प्रवजन प्रमाणपत्र शुल्क, विविध शुल्क 100-100 रुपए, व्यावसायिक शुल्क 400, परीक्षा विलंब शुल्क 400 और मूल प्रमाणपत्र शुल्क 130 रुपए देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।