CSJMU: Now one year LLM in CSJMU 32 new courses will also be started seats increased CSJMU : सीएसजेएमयू में अब एक साल का एलएलएम, 32 नए कोर्स भी होंगे शुरू, इन पाठ्यक्रम की बढ़ी सीटें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CSJMU: Now one year LLM in CSJMU 32 new courses will also be started seats increased

CSJMU : सीएसजेएमयू में अब एक साल का एलएलएम, 32 नए कोर्स भी होंगे शुरू, इन पाठ्यक्रम की बढ़ी सीटें

  • छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में भी अब राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी की तरह एलएलएम की पढ़ाई एक साल की होगी। अभी तक विवि में एलएलएम कोर्स दो वर्ष का था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 22 March 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
CSJMU : सीएसजेएमयू में अब एक साल का एलएलएम, 32 नए कोर्स भी होंगे शुरू, इन पाठ्यक्रम की बढ़ी सीटें

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में भी अब राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी की तरह एलएलएम की पढ़ाई एक साल की होगी। अभी तक विवि में एलएलएम कोर्स दो वर्ष का था। वहीं, फोरेंसिक साइंस, वैदिक गणित, क्लीनिकल साइकोलॉजी जैसे पाठ्यक्रम की भी पढ़ाई होगी। यह फैसला शुक्रवार को विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया। सत्र 2025-26 में विवि में 32 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इसमें 6 स्नातक कोर्स, 10 परास्नातक कोर्स, 5 डिप्लोमा कोर्स और 11 सर्टिफिकेट कोर्स हैं। वहीं, छात्रों की मांग पर पूर्व में संचालित कई पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या में इजाफा किया गया है।

सीएसजेएमयू के सेंटर फॉर अकादमिक भवन में शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इसमें एआई, फोरेंसिक साइंस, वैदिक गणित, क्लीनिकल साइकोलॉजी, विदेशी भाषाओं समेत 32 नए पाठ्यक्रमों को संचालित करने की हरी झंडी दी गई। बीबीए, बीसीए, एमसीए सहित अधिकतर स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की सीटें बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है। प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि नए पाठ्यक्रमों को ग्लोबल कॉम्प्टीशन को देखते हुए शुरू किया गया है क्योंकि हमारा उद्देश्य केवल पारंपरिक शिक्षा प्रदान करना नहीं बल्कि छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मल्टी लैंग्वेज के कौशल से सुसज्जित करना है। फोरेंसिक साइंस न्याय प्रणाली में बदलाव लाएंगे तो वैदिक गणित डिजिटल और गणितीय आवश्यकताओं को सरल और प्रभावी बनाएगा। जैन दर्शन के कोर्स आध्यात्मिक चिंतन को बढ़ावा देंगे। बैठक में अप्रेंटिसशिप इमबेडिड पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए भी डीन अकादमिक को निर्देशित किया गया। महाविद्यालयों के बीए, बीएससी व बीकॉम पाठ्यक्रमों के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को जोड़ने के लिए संस्तुति प्रदान की गई। इंटरनेशनल फैकल्टी प्रोगाम, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस, नई म्यूजिक और स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई। यंग टीचर्स की नियुक्ति के लिए पॉलिसी बनाने का निर्देश दिया। विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. आरके द्विवेदी मौजूद रहे।

सीएसजेएमयू में शुरू होंगे ये नए पाठ्यक्रम

स्कूल ऑफ हेल्थ साइसेंस

बैचलर इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (40 सीट, चार साल अवधि), बैचलर इन डायलिसिस थेरेपी टेक्नोलॉजी (40 सीट, चार साल अवधि), मास्टर इन मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्निक्स (30 सीट, दो साल अवधि) व मास्टर इन ऑप्टोमेट्री (30 सीट, दो साल अवधि)

स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेस

सर्टिफिकेट इन वैदिक गणित (20 सीट, छह माह अवधि), एमएससी इन मैथमेटिक्स विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस (30 सीट, दो साल अवधि), एमएससी इन इनवायरमेंट सस्टेनेबिल्टी एंड गवर्नेंस (15 सीट, दो साल अवधि), एमएससी इन फ्रेगनेंस एंड फ्लेवर केमिस्ट्री (15 सीट, दो साल अवधि)

स्कूल ऑफ आर्ट्स ह्यूमिनिटीज एंड सोशल साइंसेस

बीएससी क्लीनिकल साइकोलॉजी (20सीट,4 साल अवधि),एमए क्लीनिकल साइकोलॉजी (30 सीट)

लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी

एमएससी इन फोरेंसिक साइंस (20 सीट, दो साल अवधि)

दीनदयाल शोध केंद्र्र

पीजी डिप्लोमा इन वास्तु शास्त्रत्त् (30 सीट, एक साल अवधि)

स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज

एलएलएम का नया कोर्स (120सीट,एक साल अवधि)

स्कूल ऑफ लैंग्वेज

सर्टिफिकेट कोर्स इन रसियन (20 सीट, एक साल अवधि), सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पेनिश (20 सीट, एक साल अवधि), सर्टिफिकेट कोर्स इन मंडारिन (20 सीट, एक साल अवधि)