CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी, एक क्लिक में यहां करें चेक
CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

cbse class12 board result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं। परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, परिणाम.cbse.nic.in, digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 88.39 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस साल, 42 लाख से अधिक छात्र सीबीएसई परीक्षाओं में शामिल हुए, जो 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गईं।
पिछले साल से इस साल पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि देखने को मिली है। लड़कियों ने लड़कों को 5.94 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। 91 फीसदी से ज्यादा लड़कियां परीक्षा में सफल हुईं।
क्या जारी होगी टॉपर लिस्ट-
सीबीएसई आधिकारिक तौर पर टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं करता है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट संबंधी जानकारी जैसे अभ्यर्थियों की संख्या व उनके अंक, कुल पास प्रतिशत आदि शेयर करता है।
दिल्ली पूर्वी क्षेत्र का कैसा रहा परिणाम-
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में दिल्ली पूर्वी क्षेत्र के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 95% है। यहां से इस साल कुल 179422 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में कुल 170551 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। दिल्ली पूर्वी क्षेत्र में सीबीएसई 12वीं का स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 95.06% रहा है।
CBSE 12th Result 2025: कहां का परिणाम रहा सबसे अच्छा
विजयवाड़ा: 99.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
त्रिवेन्द्रम: 99.32 प्रतिशत
चेन्नई: 97.39 प्रतिशत
बेंगलुरु: 95.95 फीसदी
दिल्ली पश्चिम: 95.37 प्रतिशत
दिल्ली पूर्व: 95.06 प्रतिशत
चंडीगढ़: 91.61 फीसदी
पंचकुला: 91.17 प्रतिशत
पुणे: 90.93 प्रतिशत
अजमेर: 90.40 फीसदी
भुवनेश्वर: 83.64 प्रतिशत
गुवाहाटी: 83.62 प्रतिशत
देहरादून: 83.45 प्रतिशत
पटना: 82.86 फीसदी
भोपाल: 82.46 प्रतिशत
नोएडा: 81.29 फीसदी
प्रयागराज: 79.53 फीसदी