BTSC : बिहार में फार्मासिस्ट और डेंटिस्ट भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, योग्यता नियमों में मिली ढील
- बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 2473 व डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट के 2473 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन की तिथि 11 मार्च से 8 अप्रैल निर्धारित की गयी थी। अब अभ्यर्थी 13 से 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में आयोग से अनुरोध किया गया था कि जिन अभ्यर्थियों ने ‘बिहार स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल’ से पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है, उन्हें आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर दिया जाये। इस कारण अब पंजीयन के लिए किये गये आवेदन को मान्य कर दिया गया है।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग के प्रभारी सचिव ने कहा कि बिहार फॉर्मासिस्ट काउंसिल से पंजीयन प्रमाण-पत्र को विलोपित कर दिया गया है। साथ ही निबंधन के लिए बिहार फार्मेसी काउंसिल में जमा आवेदन पत्र को साक्ष्य के रूप में मान्य करते हुए अभ्यर्थी 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके आलोक में आयोग ने आवेदन की तिथि में विस्तार किया है।
क्या है योग्यता
फार्मासिस्ट
- डिप्लोमा इन फार्मेसी।
- आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
डेंटिस्ट के पदों के 808 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
डेंटिस्ट - बीडीएस ।
- आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
डेंटिस्डट के लिए नियमों में ढील- नोटिस में कहा गया था कि भारतीय दंत चिकित्सा परिषद व सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पताल में 12 माह का इंटर्नशिप प्रशिक्षण अनिवार्य है। इंटर्नशिप में एक दिन का भी टूट नहीं होना चाहिए, कारण चाहे जो भी, व कंडिका 6 (III) को हटाया जाता है।