Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB 12th Exam: Some girls were given sweets while some girls cried Bihar Board Inter exam first day

BSEB : कहीं मुंह मीठा कराया तो कहीं रो पड़ी छात्राएं, कैसा रहा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का पहला दिन

  • बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले दिन बहुत से केंद्रों के बाहर प्रवेश को लेकर अफरातफरी मची रही। प्रवेश नहीं मिला तो छात्राएं रोती रही।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरSat, 1 Feb 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
BSEB : कहीं मुंह मीठा कराया तो कहीं रो पड़ी छात्राएं, कैसा रहा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का पहला दिन

कहीं मुंह मीठा कराया गया तो कहीं छात्राएं रो पड़ी। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले दिन केंद्रों के बाहर प्रवेश को लेकर अफरातफरी मची रही। प्रवेश नहीं मिला तो छात्राएं रोती रही। मुजफ्फरपुर जिले में इंटर की परीक्षा शनिवार को 74 केदो पर शुरू हुई। पहली पाली में साइंस और आर्ट्स के परीक्षार्थियों की परीक्षा थी। लगभग 28000 परीक्षार्थी शामिल हुए। बिहार बोर्ड की सख्ती और जाम के कारण दर्जनों परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी ।

बिहार बोर्ड ने सभी केंद्र अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया था कि 9:00 बजे के बाद किसी भी हाल में प्रवेश द्वार को नहीं खोलना है। ऐसे में जिले के अलग-अलग केंद्रों पर दर्जनों परीक्षार्थी प्रवेश को लेकर गुहार लगाते रहे। ऐसे परीक्षार्थी भी रहे जो 9:20 तक केंद्रों पर पहुंचते रहे। इन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इसे लेकर कई केंद्र पर अभिभावकों ने तैनात पुलिस कर्मियों से बकझक भी की और गेट पर खड़े होकर अंदर प्रवेश देने की मांग करते रहें। पुलिस कर्मियों ने जब प्राथमिक दर्ज करने की चेतावनी दी तो धीरे-धीरे करके सभी परीक्षार्थी और अभिभावक केंद्र के पास से हटे।

ये भी पढ़ें:Live : रोती बिलखती रही बिहार बोर्ड 12वीं की लड़कियां, नहीं मिली एंट्री

छात्राओं को दिया गया गुलाब

जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छात्राओं के इस आदर्श परीक्षा केंद्र को बैलून और फूलों से सजाया गया है। इन सभी केंद्रों पर छात्राओं को तिलक लगाकर, मुंह मीठा करा कर और गुलाब का फूल देकर प्रवेश कराया गया। आदर्श केंद्र के केंद्र अधीक्षकों ने कहा कि आदर्श केंद्र का उद्देश्य छात्राओं को तनाव मुक्त कराकर परीक्षा में शामिल करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें