Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th CCE Mains Exam 2025 begins from tomorrow know exam guidelines and instructions

BPSC 70th CCE Mains Exam 2025: बीपीएससी 70वीं सीसी बीईई मेंस परीक्षा 2025 कल से शुरू, अभी जान लें एग्जाम गाइडलाइंस

BPSC 70th CCE Mains Exam 2025 Guidelines: बिहार लोक सेवा आयोग, (बीपीएससी) शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 से 70 वीं मेंस परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में जाने से पहले एग्जाम गाइडलाइंस को जरूर जान लें, ताकि परीक्षा में कोई दिक्कत न हो।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
BPSC 70th CCE Mains Exam 2025: बीपीएससी 70वीं सीसी बीईई मेंस परीक्षा 2025 कल से शुरू, अभी जान लें एग्जाम गाइडलाइंस

BPSC 70th CCE Mains Exam Guidelines: बिहार लोक सेवा आयोग, (बीपीएससी) शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 से 70 वीं मेंस परीक्षा आयोजित करेगा। 70वीं बीपीएससी मेंस परीक्षा कुल 2,035 रिक्तियों के लिए 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। कल जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे परीक्षा में जाने से पहले एग्जाम गाइडलाइंस को जरूर जान लें, ताकि उन्हें परीक्षा में कोई दिक्कत न हो।

गाइडलाइंस-

1. उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर अपने साथ एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी या प्रिंट आउट लेकर जरूर जाएं। बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी।

2. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (जो आपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड की हो), वैलिड फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पैन कार्ड/राशन कार्ड) जरूर लेकर जाएं।

3. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार अपने साथ पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट जरूर लेकर जाएं।

4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई फोटो के समान दो तस्वीरें ले जाएं।

5. 26 अप्रैल को, उम्मीदवार जनरल स्टडीज-1 के पेपर में एक साधारण कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन 29 अप्रैल को ऑप्शनल पेपर (ऑब्जेक्टिव) पर किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

6. फाइनेंसियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के ऑप्शनल विषय-गणित और सांख्यिकी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा में साइंटिफिक कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

7. उम्मीदवारों के पास पाठ्य (Textual) सामग्री, डॉक्यूमेंट, लॉग टेबल और इलेक्ट्रॉनिक घड़ियाँ, प्रिंटेड या लिखित सामग्री, कागज़ के टुकड़े, मोबाइल फ़ोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पेजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि सामाग्री नहीं होनी चाहिए।

8. परीक्षा हॉल में धूम्रपान, गुटखा चबाना, थूकना आदि सख्त वर्जित है।

ये भी पढ़ें:बिहार में सरकारी भर्ती 2025 का कैलेंडर जारी हुआ, इन स्टेप्स से करें चेक

9. उपकरण (इंस्ट्रूमेंट), हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज/स्टेशनरी, खाद्य पदार्थ/स्नैक्स और चाय/कॉफी/कोल्ड ड्रिंक/पानी (ढीला या पैक), कोई भी धातु की वस्तु परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

10. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं है, तथा एनटीए परिसर में चोरी या खोये गये किसी भी सामान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

11. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर लिखे समय पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना आवश्यक है ताकि परीक्षा केंद्र पर भीड़ से बचा जा सके।

12. अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग समय पर या उससे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों का केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

13. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा परिसर में देर से प्रवेश की अनुमति नहीं है।

14. परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन ली जाएगी।

15. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल खुलने के तुरंत बाद अपनी आवंटित सीट पर बैठना होगा।

16. यदि कोई अभ्यर्थी आवंटित सीट के अलावा खुद का कमरा/हॉल या सीट बदलता पाया गया तो उसे अनुचित माना जाएगा तथा उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा कोई दलील स्वीकार नहीं की जाएगी।

17. कोई भी अभ्यर्थी, केन्द्र अधीक्षक या संबंधित निरीक्षक ( सेंटर सुपरिटेंडेंट) की विशेष अनुमति के बिना, पेपर की पूरी अवधि समाप्त होने तक अपनी सीट या परीक्षा हॉल नहीं छोड़ेगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर लिखी सभी गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें