Hindi Newsकरियर न्यूज़Block horiculture officers result out 839 candidates are selected for interview

प्रखंड उद्यान पदाधिकारी का रिजल्ट जारी,इंटरव्यू के लिए 839 कैंडिडेट्स का हुआ चयन

  • Block horiculture officers : प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 839 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाता।Mon, 18 Nov 2024 10:46 PM
share Share

BPSC Block Horiculture Officers Result :बीपीएससी ने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। परीक्षा 12 अगस्त 2024 और 13 अगस्त 2024 को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में कुल 10 हजार 436 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इसमें कुल 839 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। सामान्य हिंदी को छोड़कर शेष तीन विषयों के प्राप्तांकों के योग के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की गयी है।

इसमें अनारक्षित कोटी के तहत 353, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत 87, अनुसूचित जाति के तहत 135, अनुसूचित जनजाति के तहत 10, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के तहत 159, पिछड़ा वर्ग के तहत 64 एवं पिछड़े वर्गों की महिला के तहत 31 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए सेलेक्ट किया गया है।

इंटरव्यू के लिए चयनित 839 उम्मीदवारों में दिव्यांगता के आधार पर क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान से 08 दृष्टि दिव्यांग, 08 मूक बधिर दिव्यांग, 08 अस्थि दिव्यांग, 08 मनोविकार/बहु दिव्यांग शामिल हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों में बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वंतंत्रता सेनानियों के नाती/ नतिनि/पोताय/ पोती कोटि के 15 उम्मीदवार क्षैतिज आरक्षण के आधार पर साक्षात्कार के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें