बिहार एमबीबीएस एडमिशन के दूसरे राउंड की काउंसलिंग स्थगित
- बीसीईसीईबी ने एमबीबीएस एडमिशन के सेकेंड राउंड की काउंसलिंग स्थगित कर दी है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
बीसीईसीईबी ने एमबीबीएस एडमिशन के सेकेंड राउंड की काउंसलिंग स्थगित कर दी है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in देख सकते हैं। इसके नए शेड्यूल की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन में लिखा है कि सेकेंड राउंड काउंसलिंग, प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन अभी तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाते हैं।
आपको बता दें कि 16 सितंबर को सेकेंड लिस्ट का अलॉटमेंट किया जाना था, लेकिन जाति में 18 सितंबर तक सुधार कर समय दिया गया है। इस कारण सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट को स्थगित किया गया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि एमसीसी द्वारा रिवाइज्ड काउंसिलिंग शेड्यूल के कारण भी इसे स्थगित किया गया है। संबंधित जाति के अभ्यर्थी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 17 से 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार में राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कालेजों में 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी। इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकर के लिए 10 हजार रुपये सिक्यूरिटी डिपाजिट व दो लाख रुपये प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में नामांकर के लिए सिक्यूरिटी डिपोजिट जमा कराना होगा। एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें हैं। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इस बार 150 सीटें बढ़ी दी गई है। ऐसे में 1050 की जगह 1200 सीटों पर नामांकन होगा। राज्य में कुल नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं, तीन डेंटल कॉलेजों में 200 सीटों पर दाखिला होगा। वही, वेटनरी कॉलेज पटना में 75 व किशनगंज में 80 सीटों पर दाखिला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।