जर्जर डाला-चोपन मार्ग और प्रदूषण की उठाई समस्या
Sonbhadra News - ओबरा में छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने तहसील समाधान दिवस पर डाला-चोपन मार्ग की स्थिति और प्रदूषण के मुद्दों को उठाया। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे धूल-मिट्टी और झाड़ियों के कारण चौड़ाई कम हो गई है।...

ओबरा। छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने तहसील समाधान दिवस पर डाला-चोपन मार्ग की स्थिति और प्रदूषण की समस्या उठाई। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि सड़क के दोनों किनारे एकत्रित धूल मिट्टी गिट्टी के साथ बड़े-बड़े झाड़ियां से सड़क की चौड़ाई को कम कर दिया है। साथ ही मार्ग पर लगे हाई मास्क लाइट सिर्फ शो पीस बने हैं। बताया कि पूर्व में आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के समाधान में अधिकारी द्वारा यह बताया गया था कि बरसात के उपरांत रोड के किनारे एकत्रित धूल मिट्टी के कणों को हटवा लिया जाएगा, लेकिन शिकायत के एक वर्ष बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस कारण बरसात होने के बाद सड़क पर जल भराव हो जाता है, जिससे आवागमन काफी बाधित होता है। इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की मांग करते हुए यह शिकायत पत्र दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।