Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU UG PG Admission 2024 almost 2700 seats are vacant in banaras hindu university mock up round will organised

BHU UG-PG Admission 2024: 4 काउंसलिंग और स्पॉट राउंड के बाद भी लगभग 2700 सीटें खाली, मॉक अप राउंड का होगा आयोजन

  • BHU UG-PG Admission 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी मिलाकर लगभग 2500 से ज्यादा सीटें 4 काउंसलिंग और एक स्पॉट राउंड के बाद भी खाली हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को bhu.ac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 01:39 PM
share Share

BHU UG PG seats are vacant: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में अभी तक अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज की सभी सीटों पर एडमिशन नहीं हुआ है। स्टूडेंट्स को यूजी और पीजी प्रोग्रामों में एडमिशन लेने का दोबारा मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मॉक अप राउंड काउंसलिंग और स्पॉट राउंड 2 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर 20 सितंबर को रात 11:59 तक आवेदन कर सकते हैं।

बीएचयू के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉक्टर राजेश सिंह ने बताया है कि इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आवश्यक फीस को ऑनलाइन माध्यम से जमा करके यूजी और पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो स्टूडेंट बीएचयू यूजी 2024 स्पॉट राउंड में शामिल होना चाहता है, उसे 500 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी। यदि कोई कैंडिडेट फीस जमा करने में विफल रहता है, तो एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि यूजी एडमिशन 2024 के लिए चार काउंसलिंग राउंड और एक स्पॉट राउंड का आयोजन करने के बाद भी यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में लगभग 1000 सीटें खाली रह गई हैं। इसी के साथ बीएचयू के पीजी प्रोग्रामों में लगभग 1700 सीटें खाली रह गईं हैं। ऐसी उम्मीद है कि मॉक अप राउंड और स्पॉट राउंड प्रक्रिया के आयोजन होने के बाद ये सारी खाली सीटें भर जाएंगी।

कैंडिडेट BHU UG मॉक अप राउंड के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “यूजी मॉक अप राउंड रजिस्ट्रेशन 2024 लिंक” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।

4. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

6. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को जमा कीजिए और फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।

7. भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

BHU UG स्पॉट राउंड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. कक्षा दसवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

2. कक्षा बारहवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

3. जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)

4. कैंडिडेट की फोटोग्राफ

5. कैंडिडेट के स्कैन किए हुए सिग्नेचर

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें