Hindi Newsकरियर न्यूज़BA English Career and Job Opportunities, great opportunities for jobs abroad, education, media

BA English : बीए इंग्लिश के बाद ऐसे बनाए शानदार करियर, इस फील्ड में हैं नौकरियां

  • Career Path in English: आज के समय में इंग्लिश भाषा का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप ने भी बीए इंग्लिश किया है या फिर आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी है तो इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

Career and Job Opportunities in English: आज के समय में इंग्लिश भाषा का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। नौकरी-पेशा में तो आज के समय इंग्लिश के बिना बहुत सारे काम अटक जाते हैं। इंग्लिश भाषा के ज्ञान से व्यक्ति के लिए अनेक रोजगार के अवसर खुल जाते हैं। इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना इंटरनेशनल लेवल पर ही नहीं नेशनल लेवल पर भी बहुत जरूरी हो गया है। आज के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में टेक्निकल नॉलेज से ज्यादा महत्व प्रभावी अभिव्यक्ति की जरूरत को दिया गया है। कॉर्पोरेट वर्ल्ड की एकमात्र भाषा इंग्लिश है। अगर आप फर्राटेदार इंग्लिश बोल पाते हैं तो मैनेजमेंट की सीढियों को लांघना बहुत ही आसान हो जाता है और आपको जल्दी तरक्की मिलती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि एक शानदार बिजनेस आईडिया होने के बावजूद अगर आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तो आपका बनता हुआ काम बिगड़ जाता है और आपको अपने काम का वह क्रेडिट नहीं मिलता है जिसके आप हकदार हैं। अगर आप ने भी बीए इंग्लिश किया है या फिर आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी है तो इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर।

अगर आप भी विदेश में जाकर काम करना चाहते हैं तो क्या जरूरी है-

अगर आप इंग्लिश बोलने वाले देश जैसे अमेरीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में काम करना चाहते हैं या पढ़ाई करना चाहते हैं तो ज्यादातर नियोक्ताओं और इंस्टीट्यूट को आपकी इंग्लिश में प्रवीणता का प्रमाण चाहिए होता है। इसके लिए सबसे फेमस ऑप्शन है इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (ILETS) और टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज (TOEFL)। आइईएलटीएस एक ग्लोबल लैंग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट है जिसे 150 से ज्यादा देशों में मान्यता प्राप्त है। आइईएलटीएस और टीओईएफएल दोनों ही टेस्ट किसी भी व्यक्ति के इंग्लिश एलिजिबिलिटी को चेक करते हैं लेकिन यह दोनों टेस्ट अलग-अगल हैं और दोनों में अंतर है। अगर आप का इन टेस्ट में अच्छा स्कोर है तो आपको केवल विदेश जाने की मंजूरी ही नहीं ब्लकि इंग्लिश पढ़ाने के लिए नौकरी पाने की उम्मीद की चाबी भी है।

इसके अलावा ऐसे बहुत सारे कोर्सेज हैं जैसे टीईएसओएल/सीईएलटीए, जिन्हें समय रहते कर लेने से आपके लिए विदेशों में नए आयाम खुल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Study Abroad: विदेश जाकर अब आसानी से कीजिए पढ़ाई के साथ नौकरी, जॉब के लिए मिलते हैं इतने घंटे

सीईएलपीआईपी परीक्षा विभिन्न रोजमर्रा की स्थितियों में आपकी इंग्लिश लैंग्वेज एलिजिबिलिटी को टेस्ट करने के लिए आयोजित करायी जाती है। इसका इस्तेमाल कनाडा इम्माईग्रेशन और बिजनेस उद्येश्यों के लिए किया जाता है।

पीटीआई अकैडमिक एक इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट है जिसे शैक्षणिक उद्येश्यों के लिए आपकी इंग्लिश लैंग्वेज एलिजिबिलिटी को टेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इंग्लिश भाषा की भारत में क्या सम्भावनाएं हैं-

इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना, भविष्य के लिए नौकरियों की अपार संभावनाएं लाएगा। इंग्लिश में अगर आप स्कूल टीचर बनना चाहते हैं तो आप बीए इंग्लिश ऑनर्स कीजिए, एमए कीजिए और इसके बाद बीएड कीजिए। इंग्लिश प्रोफेसर बनने के लिए आप यूजीसी इंग्लिश परीक्षा पास कीजिए और कॉलेज में पढ़ाएं।

यह भी पढ़ें- Cyber Expert: साइबर एक्सपर्ट बनकर सुरक्षित करें अपना करियर, लाखों का मिलेगा सालाना पैकेज

इंग्लिश भाषा में करियर ऑप्शन-

1. शिक्षण/टीचिंग

2. लेखन (राइटिंग)

3. ऑफिस सेक्रेटरी/असिस्टेंट

4. कॉल- सेंटर जॉब्स

5. विज्ञापन (Advertisement) में कॉपी राइटिंग

6. मीडिया करियर (रिपोर्टिंग और एंकर)

7. स्क्रिप्ट राइटिंग

8. प्रूफ रीडिंग और एडिटिंग

9. ट्रांसलेटर

10. जन-संपर्क (PR)

11. इवेंट मैनेजर

12. सोशल मीडिया प्रोफेशनल्स

13. मंच संचालन (एंकर)

14. क्रिटिक्स राइटिंग (समीक्षा लेखन)

15. भाषण लेखन

16. मोटिवेशनल स्पीकर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें