Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 4 companies ipo will close today check gmp and price band here

4 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका, जानें कीमत और GMP

  • IPO Updates: निवेशकों के पास आज 4 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। इन 4 कंपनियों में टीबीओ टेक, आधार हाउसिंग फाइनेंस भी है। बता दें, ये सभी 100 प्रतिशत से अधिक सब्सक्राइब किए जा चुके हैं।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 May 2024 07:30 AM
share Share
पर्सनल लोन

IPO News: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। आज यानी 10 मई को 4 कंपनियों का आईपीओ पर बंद हो रहा है। इन कंपनियों टीबीओ टेक आईपीओ, आधार हाउसिंग फाइनेंस, सिल्कफ्लेक्स पॉलीमर्स और टीजीआईएफ एग्रीबिजनेसेज है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन आईपीओ के विषय में -

1- टीबीओ टेक आईपीओ (TBO Tek IPO)

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 875 रुपये से 920 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का आईपीओ 8 मई को खुला था। आईपीओ के साइज की बात करें तो यह 1550.81 करोड़ रुपये का है। पहले दो दिनों में आईपीओ को 5 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, आज यानी 10 मई को आईपीओ को दोपहर 12.40 मिनट तक 13 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका था।

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 540 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़े:15 मई को खुल रहा है विराट कोहली के निवेश वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड का ऐलान

2- आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance IPO)

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 47 शेयरों का लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,805 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 3.17 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।

इस आईपीओ का जीएमपी 54 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, पहले दो दिन में आईपीओ को 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि, आखिरी दिन आईपीओ को अबतक 3.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

ये भी पढ़े:3 दिन में 700 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन, अब IPO ने पहले दिन ही किया मालामाल

3- सिल्कफ्लेक्स पॉलीमर्स एनएसई आईपीओ (SilkFlex Polymers NSE IPO)

यह एसएमई आईपीओ 7 मई को ही खुल गया था। कंपनी का आईपीओ 10 मई यानी आज तक ओपन है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 59 रुपये प्राइस बैंड घोषित किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयरों का है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में होगी।

ग्रे मार्केट की बात करें तो आईपीओ आज 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़े:2 दिन में 5 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने को आखिरी मौका, GMP 500 रुपये के पार

4- टीजीआईएफ एग्रीबिजनेसेज़ बीएसई आईपीओ (TGIF Agribusiness BSE IPO)

इस आईपीओ का साइज 6.39 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 8 मई 2024 को खुला था। वहीं, निवेशकों के पास 10 मई यानी आज तक दांव लगाने का मौका है। इस कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। अंतिम दिन अबतक (12.40 मिनट तक) आईपीओ को 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें