3 दिन में 700 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन, अब IPO ने पहले दिन ही किया मालामाल, निवेशक गदगद
- शेयर बाजार में स्लोल इंफोसिस्टम्स आईपीओ की दमदार लिस्टिंग हुई है। जिस वजह से दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही 50 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, 3 दिनों के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को 700 गुना से अधिक 700 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।
Slone Infosystems IPO Listing: स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं। कंपनी की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई एसएमई में स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ की लिस्टिंग 50 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 118.50 रुपये पर हुई थी। जबकि कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 79 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, कंपनी का इंट्रा-डे हाई 119.45 रुपये प्रति शेयर था।
लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली का शिकार हुआ शेयर
दमदार लिस्टिंग के बाद स्लोन इंफोसिस्टम्स का शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गया। कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत के गिरावट के बाज लुढ़ककर 112.60 रुपये के लेवल पर आ गए थे।
क्या था लॉट साइज
स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का था। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 1,26,400 रुपये का दांव लगाना पड़ा। कंपनी के आईपीओ का साइज 11.06 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 14 लाख नए शेयर जारी किया है।
2 दिन में 700 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन
यह आईपीओ निवेशकों के लिए 3 मई से 7 मई तक खुला हुआ था। 3 दिनों के ओपनिंग के दौरान आईपीओ को 765 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। आखिरी दिन निवेशकों में आईपीओ पर दांव लगाने का होड़ सी दिखी। इस वजह 7 मई को सबसे अधिक 667.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
पहले और दूसरे दिन क्रमशः 20.68 गुना और 78.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, आईपीओ के बाद प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग घटकर 73.01 प्रतिशत हो गई है।
क्या करती है ये कंपनी
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड का काम आईटी हार्डवेयर सॉल्यूशन प्रदान करने का है। कंपनी लैपटॉप, डेक्सटॉर, सर्वर और वर्क स्टेशन्स को बेचती है। साथ ही किराये पर भी ग्राहकों को सुविधाएं देती है। बता दें, लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का मार्केट कैप 59.33 करोड़ रुपये हो गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।