दिग्गज कंपनी ने फिर किया डिविडेंड का ऐलान, 1 शेयर 1100% का फायदा, रिकॉर्ड डेट नजदीक
Dividend Stock: दिग्गज कंपनी Vedanta ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी एक शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को देने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है।
Vedanta Dividend: दिग्गज कंपनी वेदांता ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी एक शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को देने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। बता दें, सोमवार को बाजार बंद होने के समय वेदांता लिमिटेड के एक शेयर का भाव 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 260.60 रुपये था।
वेदांता डिविडेंड के लिए कब तय किया है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने आज यानी 18 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद दी जानकारी में बताया कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1100 प्रतिशत का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। यानी लकी इन्वेस्टर्स को 11 रुपये का फायदा एक शेयर पर होगा। कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 27 दिसंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसी दिन कंपनी के रिकॉर्ड बुक को खंगाला जाएगा।
इसी वित्त वर्ष कंपनी ने मई के महीने में एक शेयर पर निवेशकों को 18.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, अप्रैल में योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 20.50 रुपये का डिविडेंड मिला था।
शेयर बाजार में कैसा है वेदांता लिमिटेड का प्रदर्शन
बीते एक महीने के दौरान वेदांता के शेयरों की कीमतों में करीब 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 17 प्रतिशत टूट चुका है। बीते 5 साल के दौरान वेदांता 30 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, वेदांता का 52 वीक हाई 340.75 रुपये और 52 वीक लो 207.85 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।