Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAgricultural Department Raids Fake Pesticide Factory in Dharmganta Kheda

नकली कीटनाशक बनाने वाले सगे भाइयों पर मुकदमा

Lucknow News - धर्मगंतखेड़ा में कृषि विभाग ने पूर्व ग्राम प्रधान के घर पर छापा मारा। इस कार्रवाई में नकली कीटनाशक और केमिकल मिले। टु बडी कसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने राहुल और अंकित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 5 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
नकली कीटनाशक बनाने वाले सगे भाइयों पर मुकदमा

धर्मगंतखेड़ा में गुरुवार को कृषि विभाग ने पूर्व ग्राम प्रधान के घर पर छापा मारा था। कार्रवाई में टीम को बड़ी मात्रा में नकली तैयार कीटनाशक और केमिकल मिले थे। इस आधार पर सगे भाइयों के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में टु बडी कसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। नोएडा स्थित कसंलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक प्रेमचंद्र शर्मा की तहरीर पर राहुल सिंह और अंकित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि काफी वक्त से ब्रांडेड कम्पनियों के नकली उत्पाद बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। छानबीन करने पर मोहनलालगंज धर्मगंतखेड़ा में नकली कीटनाशक बनाए जाने की जानकारी मिली। प्रेमचंद्र शर्मा के मुताबिक राहुल और अंकित ने मां राधिका परिहार के नाम पर दर्ज मकान में फैक्ट्री खोली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें