हेरिटेज मीटरगेज से बच्चों को सफर कराएगा रेलवे
Lakhimpur-khiri News - मैलानी जंक्शन पर शनिवार को रेलवे महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मैलानी और बिछिया के बीच विशेष हेरिटेज मीटरगेज ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में आस-पास के स्कूलों के बच्चे सफर करेंगे और उन्हें रेलवे...

मैलानी/ लखीमपुर। मैलानी जंक्शन पर शनिवार को रेलवे महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान मैलानी और बिछिया के बीच विशेष हेरिटेज मीटरगेज ट्रेन चलाकर बच्चों को सफर कराया जाएगा। इसमें मैलानी सहित आसपास के स्कूलों के बच्चे इस ट्रेन में सवार होंगे। उनको मैलानी रेलवे स्टेशन के समृद्व इतिहास के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक (हेरिटेज) रेलवे बोर्ड आशिमा मेहारोत्रा झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगी। इस मौके पर लखनऊ मण्डल के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष आयोजन में लखनऊ मंडल के रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मैलानी-बिछिया के बीच एक विशेष हेरिटेज मीटरगेज ट्रेन संचालित की जाएगी। इस ट्रेन में मैलानी और इसके आसपास के क्षेत्रों के स्कूली बच्चे सफर करेंगे। यात्रा के दौरान बच्चों को मैलानी रेलवे स्टेशन के इतिहास से अवगत कराया जाएगा। इससे रेलवे की विरासत और महत्व के बारे में बच्चो को जानकारी प्राप्त होगी। आयोजन रेलवे के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। बच्चों के लिए एक शैक्षिक और रोमांचक अनुभव भी देने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।