Share Market Live today 9 January bse sensex nifty 50 suzlon energy adani group stocks tata ril alok industries Share Market Live today 9 January: सेंसेक्स अपने दिन के हाई से 649 अंक लुढ़का, निफ्टी में 31 अंकों की तेजी , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Share Market Live today 9 January bse sensex nifty 50 suzlon energy adani group stocks tata ril alok industries

Share Market Live today 9 January: सेंसेक्स अपने दिन के हाई से 649 अंक लुढ़का, निफ्टी में 31 अंकों की तेजी

Share Market Live today 9 January:आज जिन दिग्गज कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली उसमें अशोका बिल्डकॉम लिमिटेड (18 प्रतिशत), जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (8.43 प्रतिशत) शामिल है।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 04:43 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Live today 9 January: सेंसेक्स अपने दिन के हाई से 649 अंक लुढ़का, निफ्टी में 31 अंकों की तेजी

Share Market today 9 January: सेंसेक्स 30.99 अंक की बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर; निफ्टी 31.85 अंक के लाभ से 21,544.85 अंक पर बंद हुआ था। आज जिन दिग्गज कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली उसमें अशोका बिल्डकॉम लिमिटेड (18 प्रतिशत), जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (8.43 प्रतिशत), एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड 7.40 प्रतिशत, गुजरात फर्टिलाइजर्स (6.37 प्रतिशत) शामिल है। दूसरी तरफ पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के शेयर 8.92 प्रतिशत, जी एंटरटेनमेंट के शेयर 7.85 प्रतिशत, वोडाफोन आइडिया के शेयर 5.53 प्रतिशत गिर गए। 

सेंसेक्स अपने आज के हाई से 649 अंक नीचे लुढ़ककर बंद हुआ। बता दें, बीएसई आज 72,000 को क्रॉस करने में सफल रहा था। 

दोपहर और उससे पहले की स्थिति

अमेरिकी शेयर मार्केट में रौनक के बाद आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार भी बड़ी उछाल के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 415 अंकों की उछाल के साथ 71770 के स्तर पर खुला। निफ्टी ने भी 21653 के स्तर से दिन के कारोबार की शुरुआत की। टेक शेयरों के दम पर बाजार में रौनक है।

Share Market Live today 12:48 PM:आज निफ्टी मीडिया को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान पर हैं। निफ्टी रियल्टी में 1.61 फीसद, निफ्टी हेल्थ केयर में 1.30 फीसद, निफ्टी फार्मा 1.09 फीसद, निफ्टी आईटी 1.32 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। निफटी मेटल और बैंक में भी तेजी है।

Share Market Live today 11:33 AM:  शेयर मार्केट में रौनक बरकरार है। सेंसेक्स 605 अंक उछल कर 71960 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 50 में करीब 175 अंकों की तेजी है। निफ्टी अब 21688 पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले निफ्टी 21700 और सेंसेक्स 72000 के स्तर को पार कर चुका था।

Share Market Live today 10:40 AM:  शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी है। सेंसेक्स 563 अंक उछल कर 71914 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 50 में करीब 153 अंकों की तेजी है। निफ्टी अब 21686 पर ट्रेड कर रहा है। स्मॉल कैप स्टॉक्स में प्रणव इंडस्ट्रीज में 20 फीसद की उछाल है। पॉन्डी ऑक्साइड में 19.54 फीसद की तेजी है। मिड कैप में आईआरबी इन्फ्रा 8 फीसद से अधिक ऊपर ट्रेड कर रहा है। लॉर्ज कैप में नायका 7 फीसद से अधिक उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

Tata Group Stocks Live 9:40 AM: सुबह के सत्र में टाटा ग्रुप के शेयर भी अच्छी तेजी दिख रहे हैं। टाटा पावर, टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नॉलजीज, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। टाइटन और टीसीएस भी ग्रीन हैं।

Adani Group Stocks Live 9:30 AM: अडानी ग्रुप के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पावर में 0.79 फीसद की तेजी है। अडानी एंटरप्राइजेज 1.64 फीसद, अडानी टोटल गैस 0.70 फीसद, अडानी ग्रीन 0.95 फीसद और अडानी पोर्ट्स 2.69 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। अडानी विल्मर 0.70 फीसद की तेजी के साथ 373.05 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी में भी उछाल है।

Stock Market Live 9:25 AM: शुरुआती कारोबार में टेक शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। निफ्टी आईटी इंडेटक्स 1.62 फीसद ऊपर है। इस इंडेक्स के सभी 10 स्टॉक्स में बंपर तेजी है। एलटीटीएस 3.48 फीसद ऊपर ट्रेड कर रहा है। कोफोर्ज में 3.33 फीसद की उछाल है। विप्रो में 2.58 फीसद की तेजी थी। इन्फोसिस में 1.40 फीसद और टेक महिंद्रा में 1.75 फीसद की बढ़त थी। एलटीआईएम में भी 1.04 फीसद की तेजी थी।

Stock Market Live 9:20 AM: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 445 अंकों की उछाल के साथ 71800 पर पहुंच गया। निफ्टी भी शानदार 139 अंकों की बढ़त के साथ 21652 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी टॉप गेनर में बजाज ऑटो 3 फीसद की तेजी के साथ 7193.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। विप्रो में 2.08 फीसद की तेजी थी। इन्फोसिस में 1.69 फीसद और टेक महिंद्रा में 1.55 फीसद की बढ़त थी। एलटीआईएम में भी 1.48 फीसद की तेजी थी।

Stock Market Live 8:00 AM: आज घरेलू शेयर मार्केट के लिए मंगलवार मंगलमय हो सकता है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी के रुझान भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं। गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर 21,570 की तुलना में 21,694 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी शेयर मार्केट में सोमवार को बंपर उछाल दर्ज की गई। नैस्डैक 2.20 फीसद यानी 319 अंक उछल कर 14843 के स्तर पर बंद हुआ और एसएंडपी में 1.41 फीसद की बढ़त रही। यह 66 अंक चढ़कर 4763 के स्तर पर बंद हुआ। डाऊ जोन्स भी 0.58 फीसद ऊपर 37683 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 671 अंक लुढ़का

शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और बीएसई सेंसेक्स 671 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच निवेशकों की बैंक, धातु तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा। सेंसेक्स 670.93 अंक का गोता लगाकर 71,355.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 725.11 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 197.80 अंक की गिरावट के साथ 21,513 अंक पर बंद हुआ।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।