Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFire Devastates Wheat Crop in Hajipur Due to High-Tension Wire Spark

हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से 10 एकड़ गेहूं की फसल राख

अगलगी की घटना के कारण 10 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन खत्म हो गया पानी स्थानीय किसानों ने बताया कि आग लगने से किसानों को काफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 4 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से 10 एकड़ गेहूं की फसल राख

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि हाजीपुर के दिग्घी पूर्वी के मलमल्ला चंवर में शुक्रवार की दोपहर हाई-टेंशन तार से निकली चिंगारी से 10 एकड़ से अधिक में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई। स्थानीय किसानों ने बताया कि हाई टेंशन तार से एक चिड़िया के टकराने से आग की चिंगारी खेत में गिरी और आग तेजी से फैल गई। पछुआ हवा तेज रहने के कारण देखते ही देखते आग चंवर के एक बड़े भाग में फैल गई। इस अगलगी की घटना के कारण 10 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर किसान आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग को फैलते देखकर किसानों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दमकल का पानी खत्म हो गया। स्थानीय किसानों ने बताया कि आग लगने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान ठेका पर जमीन लेकर गेहूं की खेती किए थे। किसान सहदेव पासवान, रामसजन पासवान ने बताया कि आग लगने की सूचना पर खेत में पहुंचे तो देखा कि गेहूं का फसल जल रही है। जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। पछुआ हवा के कारण आग इतनी भंयकर थी कि जब तक किसान आग पर काबू पाते आग 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी थी। दमकल के कारण आग पर काबू पाने में काफी सहयोग मिल नहीं तो आग के कारण पूरे चंवर की गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती। किसान हीरा दास, अमीर महतो ने बताया कि लोन लेकर गेहूं की खेती में लगाया था, लेकिन आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। मुआवजा दिए जाने की मांग रामइकवाल दास, ऋषिकेश कुमार ने बताया कि आग लगने से खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई है। उन्होंने आग लगी फसल के बर्बादी का आकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग बिजली विभाग एवं सरकर से की है। किसानों ने कहा कि अब मुआवजा मिलने पर ही लोन की भरपाई कर सकते हैं। आग लगने से चिंतित किसानों के घरों में उपवास जैसी स्थिति है। किसानों का कहना है गेहूं का फसल लगने से कर्ज बोझ बन गया है। चंवर में पानी की कमी से आग बुझाने में दिक्कत किसान लालबाबू पासवान, ऋषिकेश कुमार ने बताया कि दिग्घी पूर्वी मलमल्ला चंवर में सिंचाई के लिए वर्षों पूर्व विश्व बैंक के सहयोग से राजकीय नलकूप लगा लेकिन अब तक चालू नहीं हो सका। नलकूप चालू रहता तो आग पर काबू पाने में आसानी होती। किसानों का कहना है कि ड्रेनेज विभाग का अस्थायी नहर भी सूखा है जिससे पानी की समस्या के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा। किसानों ने अस्थायी नहर की उराही और लघु सिंचाई विभाग का राजकीय नलकूप को चालू करवाने की मांग की है। हाजीपुर -14 - शुक्रवार को स्थानीय दिग्घी पूर्वी मलमल्ला चंवर में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें