सेंदुआरी के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी पुल के पास बाइक और साईकिल की टक्कर में साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर...

हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी पुल के पास बाइक और साईकिल की टक्कर में साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को गाड़ी पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल नगर थाना क्षेत्र के बाबू टोला गांव निवासी रमेश साह के पुत्र सुनील कुमार बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार साइकिल से सेंदुआरी स्थित अपने होटल पर जा रहा था। इसी दौरान बाइक ने ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवारी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।