पीएचडी शोधार्थियों का हुआ ओरिएंटेशन
Agra News - शारदा विश्वविद्यालय आगरा में पहले पीएचडी शोधार्थियों का स्वागत किया गया। कुलपति प्रो. जयंती रंजन ने उच्च गुणवत्ता वाले शोध के महत्व पर जोर दिया। 40 शोधकर्ताओं का चयन शारदा रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट...

शारदा विश्वविद्यालय आगरा में प्रथम पीएचडी के शोधार्थियों का स्वागत किया गया। कुलपति प्रो. जयंती रंजन ने उच्च गुणवत्ता वाले शोध के महत्व और अकादमिक चुनौतियों का सामना करने की तैयारी पर जोर दिया। शारदा रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (एसआरईटी) के माध्यम से 40 शोधकर्ताओं का चयन किया गया है। इसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया शामिल रही। कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. प्रवीण तिवारी, डीन प्रो. शैलेंद्र सिंह, प्रो. सचिन श्रीवास्तव, प्रो. उमेश कुमार शर्मा, प्रो. आर. स्वामीनाथन ने शोध परिस्थिति के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। डॉ. ज्योति कुलश्रेष्ठ, डॉ. मनीष बाबू अग्रवाल, डॉ. मनु मेहरोत्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।