Reliance Power share price huge down from 240 rupees to 28 rupees now continuously hits tomorrow meeting - Business News India ₹240 से टूटकर ₹28 पर आया यह शेयर, अब महीनेभर से कर रहा मालामाल, कल है अहम दिन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Reliance Power share price huge down from 240 rupees to 28 rupees now continuously hits tomorrow meeting - Business News India

₹240 से टूटकर ₹28 पर आया यह शेयर, अब महीनेभर से कर रहा मालामाल, कल है अहम दिन

Reliance Power share price: अंतरिम बजट के बाद ज्यादातर पावर और एनर्जी शेयरों पर निवेशक दांव लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ पावर शेयर अब भी दबाव में हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on
₹240 से टूटकर ₹28 पर आया यह शेयर, अब महीनेभर से कर रहा मालामाल, कल है अहम दिन

Reliance Power share price: अंतरिम बजट के बाद ज्यादातर पावर और एनर्जी शेयरों पर निवेशक दांव लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ पावर शेयर अब भी दबाव में हैं। ऐसा ही एक शेयर अनिल अंबानी (Anil ambani) की कंपनी रिलायंस पावर का है। अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ज्यादातर कंपनी पेनी स्टॉक (Penny stock) की कैटेगरी में हैं। इसमें रिलायंस पावर भी शामिल है।

क्या है शेयर की कीमत
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर 0.69% गिरकर 28.80 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर का निचला स्तर 28.42 रुपये था तो उच्चतम स्तर 29.60 रुपये रहा। बीते 8 जनवरी को शेयर की कीमत 33.10 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। आपको बता दें कि 28 मार्च 2023 को इस शेयर की कीमत 9.05 रुपये थी। यह शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

3 फरवरी को है बैठक
रिलायंस पावर के लिए कल का दिन अहम है। दरअसल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को रिलायंस पावर लिमिटेड ने बताया था कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 3 फरवरी 2024 को होने वाली है। इस बैठक में दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजों को घोषणा होगी। सितंबर तिमाही में रिलायंस पावर का घाटा ₹237.76 करोड़ था। तिमाही के दौरान आय बढ़कर ₹2130 करोड़ हो गई।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल 
दिसंबर तक रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 24.49 फीसदी थी। इसके अलावा पब्लिक शेयरहोल्डिंग 75.51 फीसदी की थी। प्रमोटर में अनिल अंबानी के पास कंपनी के 4,65,792 शेयर हैं। इंडिविजुअल्स के अलावा प्रमोटर में रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंफ्रा भी शामिल है। रिलायंस इंफ्रा के पास कंपनी के 93,01,04,490 शेयर हैं। अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी के पास कुल 4,12,708 शेयर हैं। अनिल अंबानी के दोनों बेटों के पास 4,17,500 के करीब शेयर हैं। बता दें कि रिलायंस पावर अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर भारत में बिजली उत्पादन में लगी हुई है। कंपनी की परिचालन बिजली उत्पादन क्षमता 416 गीगावॉट है। कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।