बेटे के दूल्हा बनने से पहले उठी पिता की अर्थी
Mirzapur News - कछवा के पान व्यवसायी पप्पू उर्फ कमलेश रावत की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने के बाद एक सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। शनिवार रात को गोबरदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी बाइक और पिकअप की टक्कर हुई।...

सक्तेशगढ़, हिंदुस्तान संवाद l बेटे के विवाह का निमंत्रण कार्ड बांट कर वापस अपने घर कछवा जा रहे पान व्यवसायि की शनिवार की रात में चुनार कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ के गोबरदहा रेलवे- क्रासिंग के पास बाईक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई l टक्कर में बाईक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई l हादसे में पान विक्रेता पप्पू की मौत के साथ ही बेटे के दुल्हा रूप में देखने के अरमान भी दफन हो गए l पप्पू के अचानक काल के गाल में समा जाने शादी की खुशियां मातम में बदल गईं l
जनपद के कछवा नगर पंचायत निवासी 55 वर्षीय पान विक्रेता पप्पू उर्फ कमलेश रावत पुत्र माता प्रसाद अपने बेटे के शादी की कार्ड लेकर शनिवार को राजगढ़ गए थे l निमंत्रण कार्ड बांट कर रात करीब 10 बजे वापस लौट रहे थे l गोबरदहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे विपरीत दिशा आ रहे पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई l टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार पप्पू की घटना स्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने कछवा पुलिस के माध्यम से पप्पू के परिजनों सूचित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।