Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infosys Share rallied more than 7 Percent after result biggest single day gain in 42 months - Business News India

रॉकेट बने इंफोसिस के शेयर, नतीजों के बाद 42 महीने की सबसे बड़ी तेजी, 1850 रुपये तक जा सकते हैं शेयर

उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर 7% से अधिक की तेजी के साथ 1606.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंफोसिस के शेयरों में 16 जुलाई 2020 के बाद एक दिन में आया यह सबसे बड़ा उछाल है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 05:41 AM
share Share
पर्सनल लोन

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर रॉकेट बन गए हैं। इंफोसिस (Infosys) के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1606.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंफोसिस के शेयरों में 16 जुलाई 2020 के बाद (करीब 42 महीने बाद) एक दिन में आया यह सबसे बड़ा उछाल है। आईटी कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2023 तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद आई है। इंफोसिस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1620 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1215.45 रुपये है। 

कंपनी के शेयरों के लिए 1850 रुपये तक का टारगेट
ब्रोकरेज हाउसेज ने इंफोसिस के शेयरों को 1850 रुपये तक का टारगेट दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंफोसिस के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1850 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले 1800 रुपये का टारगेट दिया था। Emkay ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इंफोसिस के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और स्टॉक के लिए 1850 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी आईटी कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और 1750 रुपये का शेयर टारगेट प्राइस दिया है। फिलिप कैपिटल ने इंफोसिस के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को 1520 रुपये से बढ़ाकर 1690 रुपये कर दिया है। 

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की झोली में आएंगी दो और कंपनियां, अगले हफ्ते होगा डील का ऐलान

6106 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट
आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 6106 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 1.7 पर्सेंट घटा है। इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 6212 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 0.4 पर्सेंट घटकर 38821 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38994 करोड़ रुपये था। कॉन्स्टैंट करेंसी टर्म्स में कंपनी का रेवेन्यू घटकर 4663 मिलियन डॉलर रहा है। तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 20.5 पर्सेंट रहा है। 
 
यह भी पढ़ें- पीएम किसान योजना के तहत मिल सकते हैं ₹12000, मोदी सरकार की बड़ी तैयारी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें