Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Big change in gold silver prices on first day of lockdown 3 rate today 4 may 2020

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन जानें 10 ग्राम Gold का रेट

Gold-Silver Price Today 4th May 2020: देश में आज से लॉकडान का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। पहले दो चरणों में सोने-चांदी के भाव ने आसमान छूए। अब सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। मई के...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 May 2020 06:13 PM
share Share
Follow Us on

Gold-Silver Price Today 4th May 2020: देश में आज से लॉकडान का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। पहले दो चरणों में सोने-चांदी के भाव ने आसमान छूए। अब सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। मई के पहले कारोबारी दिन सोमवार दोपहर सोना 180 रुपये उछलकर 45913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी 900 रुपये सस्ती हो गई है। अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो सोमवार को इसका भाव 44210 रुपये और 18 कैैरेट का भाव 36580 रुपये पर पहुंच गया। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 4 मई  2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे। 

धातु शुद्धता 4 मई सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) 30 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45913 45733 180
Gold 995 45729 45550 179
Gold 916 42056 41891 165
Gold 750 34435 34300 135
Gold 585 26859 26754 105
Silver 999 41300 रुपये/Kg 42200 रुपये/Kg -900 रुपये/Kg

इससे पहले सुबह बुलियन मार्केट में सोने के रेट में मामूली बढ़त देखी गई। सोमवार सुबह 10 ग्राम सोना 37 रुपये उछलकर 45770 रुपये पर पहुंच गया वहीं चांदी के रेट में 1100 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) May 4, 2020

 

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंको में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर 23 कैरेट सोने पर 958, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

घरेलू मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरिये ताजा सौदों की लिवाली में संलग्न हो गये जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना की कीमत 213 रुपये की तेजी के साथ 45,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,410 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 213 रुपये अथवा 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,764 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 328 रुपये अथवा 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,024 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 6,221 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा की ताजा लिवाली से मुख्यत: यहां सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,713.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजी

एमसीएक्स में चांदी के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 173 रुपये अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,410 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 460 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 108 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,705 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 5,294 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.06 डॉलर प्रति औंस हो गया।

बता दें कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार (4 मई) को बढ़कर 42,836 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1389 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 29,685 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2573 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11762 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें