Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Adani Group Stocks gives 200 percent return from last Diwali

अडानी ग्रुप की इन कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, दिवाली से दिवाली तक दिया 200% का रिटर्न 

2021 की दिवाली के वक्त बीएसई 60,0627.62 पर था। वहीं, इस साल दिवाली पर यह गिरकर 59,307.15 अंक पर है। निफ्टी का भी यही हाल है। लेकिन इस दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 08:48 AM
share Share
पर्सनल लोन

पिछले साल दिवाली (Diwali 2022) से इस साल दिवाली के दौरान शेयर मार्केट (Stock Market) का बुरा हाल रहा है। 2021 की दिवाली के वक्त बीएसई 60,0627.62 पर था। वहीं, इस साल दिवाली पर यह गिरकर 59,307.15 अंक पर है। निफ्टी का भी यही हाल है। लेकिन इस मुश्किल दौर में अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है। आइए एक-एक डालते हैं अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन पर एक नजर - 

1- अडानी पॉवर

इस कंपनी ने शेयर मार्केट में अपने पोजीशनल निवेशकों को पिछली बार की दिवाली से अबतर 220 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अडानी पॉवर के शेयर का भाव इस दौरान 105.40 रुपये के लेवल से 334 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। साल 2022 की बात करें तो कंपनी शेयरों की कीमतों में 230 प्रतिशत की उछाल आई है। हालांकि, बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 9 प्रतिशत तक गिर गया है। 

2- अडानी टोटल गैस 

इस कंपनी के शेयर का भाव एनएसई में पिछली दिवाली को 1433.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। जबकि अब कंपनी के शेयर का भाव 3278.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। तब से अबतक कंपनी के शेयर का भाव 130 प्रतिशत तक बढ़ गया है। पिछले 6 महीने में अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने 90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

3- अडानी एंटरप्राइजेज 

पिछली दिवाली से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 120 प्रतिशत की उछाल आई है। तब से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव 1489.45 रुपये के लेवल से 3309.75 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। वहीं, साल 2022 के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों के लिए 6 महीना भी शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 45 प्रतिशत तक बढ़ गया। 

4- अडानी ग्रीन एनर्जी 

शेयर मार्केट में इस कंपनी ने भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का भाव पिछली दिवाली से अबतक 1200.40 रुपये से 2106.90 रुपये के लेवल पहुंच गया है। इस स्टॉक ने बीते एक साल के दौरान 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

5- अडानी ट्रांसमिशन 

साल 2021 में दिवाली के दिन अडानी ट्रांसमिशन के एक शेयर का भाव 1817.50 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयर का भाव 3260 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 76 प्रतिशत बढ़ा है। 

6- अडानी पोर्ट्स 

अडानी पोर्ट्स के शेयरों में पिछली दिवाली से अबतक 12 प्रतिशत की ही तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर का भाव 713.70 रुपये से बढ़कर 800.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें