Adani Group is building a big plant in Gujarat investment worth billions of rupees अडानी ग्रुप गुजरात में बना रहा है एक बड़ा प्लांट, अरबों रुपये का है निवेश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Adani Group is building a big plant in Gujarat investment worth billions of rupees

अडानी ग्रुप गुजरात में बना रहा है एक बड़ा प्लांट, अरबों रुपये का है निवेश

Adani group: अरबपति बिजनेस मैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला समूह गुजरात के मुंद्रा (Mundra) में दुनिया का सबसे बड़ा लार्जेस्ट सिंगल लोकेशन कॉपर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रहा है।

Tarun Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on
अडानी ग्रुप गुजरात में बना रहा है एक बड़ा प्लांट, अरबों रुपये का है निवेश

Adani Group: अरबपति बिजनेस मैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला समूह गुजरात के मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा लार्जेस्ट सिंगल लोकेशन कॉपर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रहा है। सूत्रों ने कहा कि इस प्लांट से इम्पोर्ट पर भारत की निर्भरता को कम करने और ऊर्जा बदलाव में मदद मिलेगी।

मार्च से शुरू हो जाएगा पहला चरण

मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश से तैयार हो रहा यह प्लांट मार्च के अंत तक पहले चरण का ऑपरेशन शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि प्लांट मार्च, 2029 तक पूर्ण पैमाने पर 10 लाख टन क्षमता के साथ परिचालन शुरू करेगा। 

चीन और अन्य देशों की तरह भारत भी तांबे का उत्पादन तेजी से बढ़ा रहा है, जो फॉसिल फ्यूल का इस्तेमाल कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण मेटल है। ऊर्जा बदलाव के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों जैसे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), चार्जिंग अवसंरचना, सौर फोटोवोल्टिक (पीवी), पवन ऊर्जा और बैटरी सभी में तांबे की जरूरत होती है।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की सब्सिडियरी कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड (केसीएल) दो चरण में 10 लाख टन सालाना क्षमता वाली तांबा रिफाइनरी परियोजना स्थापित कर रही है। पहले चरण में पांच लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता शुरू की जाएगी। इसके लिए केसीएल ने जून, 2022 में वित्तपोषण हासिल किया था।

कितनी है खपत

सूत्रों में से एक ने कहा, ''अडानी समूह संसाधन कारोबार, लॉजिस्टिक, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे में अपनी मजबूत स्थिति का लाभ उठाकर तांबे के कारोबार में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनना चाहता है।'' उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति तांबे की खपत लगभग 600 ग्राम है, जबकि वैश्विक औसत 3.2 किलोग्राम है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।