Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsArmed Robbery at Medical Store in Kapali 40 000 Looted

कपाली के मेडिकल स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग कर 40 हजार की लूट

कपाली के अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास एक मेडिकल स्टोर में शनिवार रात चार हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर 40 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने दुकानदार के पिता पर गोली चलाई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 6 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
कपाली के मेडिकल स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग कर 40 हजार की लूट

कपाली के अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास शनिवार रात 9 बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक मेडिकल स्टोर में अंधाधुंध फायरिंग कर 40 हजार रुपये लूट लिए। बाइक से आए चार अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए पहले दुकानदार के पिता पर फायरिंग की, फिर रुपयों से भरा गल्ला ही लेकर फरार हो गए। फायरिंग से हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के संबंध में केजीएन मेडिकल स्टोर के संचालक साहिल ने बताया कि वे अपने पिता शाहिद के साथ रोज की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। दोनों गल्ले में रखे रुपये गिन रहे थे, तभी बाइक पर सवार चार युवक दुकान के सामने आकर रुके। सभी ने चेहरे ढंक रखे थे। उनमें से एक युवक ने दुकान में घुसते ही 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की।

पिता ने विरोध किया तो चलाई गोली

साहिल के अनुसार, जब उनके पिता ने रुपये देने से इनकार किया तो एक अपराधी ने उनपर पिस्तौल से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली नहीं लगी। वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद अपराधी गल्ला लेकर भाग गए। उसमें लगभग 35 से 40 हजार रुपये थे।

सीसीटीवी फुटेज से हो रही पहचान की कोशिश

घटना के बाद पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि फायरिंग और लूटपाट की घटना हुई है, इसकी जांच कर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें