Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Live Today 10 Jan 2025 check share market all updates here

Stock Market Today: तेजी को बरकरार नहीं रख पाया स्टॉक मार्केट, गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 241 अंक लुढ़का

  • Stock Market Live Today 10 Jan 2025: शेयर बाजार ने आज सकारात्मक शुरुआत किया था। लेकिन मार्केट इस तेजी को बरकार रख नहीं पाया। जिसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on

Stock market Updates Today: शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी आज सुबह तेजी के साथ खुले थे। लेकिन यह बढ़त स्टॉक मार्केट कुछ ही देर के बाद खो बैठा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत या फिर 241.30 अंक की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.40 प्रतिशत या फिर 95 अंक की गिरावट के साथ 23,431.50 पर बंद हुआ है।

इस गिरावट के माहौल में भी टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 5.67 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:‘मालिक’ बेच रहे हैं इस कंपनी का 13% हिस्सा, निवेशकों में हड़कंप

Stock Market Live Updates Today 10 jan 2025, 11.06 PM: शेयर बाजार की शुरुआत आज भले ही शानदार रही हो लेकिन यह तेजी मार्केट बरकरार रखने में असफल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त के बाद लुढ़क गए। सेंसेक्स 36.57 अंक की गिरावट के साथ 77,583.64 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 23,489.55 पर 36.95 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

एक वक्त पर आज सेंसेक्स 350 अंक से अधिक लुढ़क गया था। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 77,099.55 अंक और निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 23,344.35 अंक रहा है।

ये भी पढ़ें:इरेडा के शेयरों में इस समय दांव लगाना रहेगा बुद्धिमानी? जानें एक्सपर्ट्स राय

Stock Market Live Today 10 Jan 2025 Opening: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को स्टॉक मार्केट की शुरुआत अच्छी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 23,551.90 अंक पर खुला था। निफ्टी ओपन होने के बाद 43.30 अंक या फिर 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,569.80 पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स की बात करें तो यह 77,682.59 पर खुलने के बाद 221.40 अंक या फिर 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,841.61 पर ट्रेड कर रहा था। आज सुबह टीसीएस के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखन को मिली है। बता दें, प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार आज करेगा बाउंस बैक? निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की सलाह

कल का हाल?

स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और प्रमुख मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 528 अंक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 162 अंक के नुकसान में रहा। कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। निवेशक कंपनियों के तिमाही परिणाम को लेकर असमंजस में हैं, जिससे बिकवाली तेज हुई। इसके अलावा, चीन में बेहद कम मुद्रास्फीति का आंकड़ा खराब मांग का संकेत है।

ये भी पढ़ें:81 रुपये का IPO, ₹26 का फायदा, आज से दांव लगा पाएंगे निवेशक

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 528.28 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,000 अंक के स्तर से नीचे 77,620.21 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 605.57 अंक तक टूट गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 162.45 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,526.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, जोमैटो, लॉर्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें