Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sat Kartar Shopping IPO sets price band rs 77 to 81 rupees check GMP here

81 रुपये का IPO, ₹26 का फायदा, आज से दांव लगा पाएंगे निवेशक, 14 जनवरी तक रहेगा ओपन

  • Sat Kartar Shopping IPO का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,29,600 लाख रुपये का दांव लगाना होगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on

IPO News: आज यानी 10 जनवरी को Sat Kartar Shopping IPO रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 41.73 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ का साइज 33.80 करोड़ रुपये का है। बता दें, यह आईपीओ 14 जनवरी तक खुला रहेगा।

क्या है प्राइस बैंड?

Sat Kartar Shopping IPO का प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,29,600 लाख रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 17 जनवरी को प्रस्तावित है। कंपनी एनएसई एसएमई में लिस्ट होगी।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार आज करेगा बाउंस बैक? निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की सलाह

आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। एनआईआई के लिए कंपनी की तरफ से 15 प्रतिशत हिस्सा कम से कम रिजर्व रहेगा।

यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 9 जनवरी यानी कल ओपन हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 9.55 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में Sat Kartar Shopping IPO की स्थिति काफी मजबूत है। आईपीओ आज 25 रुपये के जीएमपी पर उपलब्ध है। जोकि अबतक का सबसे अधिक जीएमपी है। अगर यही स्थिति रही तो यह आईपीओ 100 रुपये के पार लिस्ट हो सकता है।

क्या करती है कंपनी?

यह एक आयुर्वेद कंपनी है। जोकि अलग-अलग बिमारियों के लिए दवाएं बनाती है। कंपनी अधिकतर अपनी बिक्री ऑनलाइन (जिसमें उनकी वेबसाइट और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म शामिल है) करती है। इसके अलावा Sat Kartar Shopping टीवी मार्केटिंग के जरिए भी अपने सामान को बेचती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें