Stock To Buy: शेयर बाजार आज करेगा बाउंस बैक? निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की सलाह, ये 2 स्टॉक हैं पसंद
- Stock To Buy: शेयर बाजार में गुरुवार को एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से आज को लेकर भी निवेशकों के मन में संशय बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में अधिक बिक्री की जा चुकी है। जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट बाउंस बैक कर सकता है।
Stock Market News Updates: गुरुवार को एक बार फिर से शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से निफ्टी50 इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,526.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,620.21 अंक पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी लुढ़कने के बाद 49,503.50 पर बंद हुआ है। गुरुवार को ज्यादातर सेक्टर नीचे ही लुढ़क गए थे। इसमें भी सबसे बड़ी गिरावट कल रियल्टी, एनर्जी और आईटी में देखने को मिली है।
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?
कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान कहते हैं कि मौजूदा मार्केट कमजोर है लेकिन बहुत ज्यादा बिक्री की जा चुकी है। इससे यह संभावना है कि बाजार पुल बैक करने में सफल रहे। निफ्टी के लिए 23650 अंक का आंकड़ा काफी महत्वपूर्ण रहेगा। इससे अधिक की गिरावट में निफ्टी 23400-23375 तक बाजार लुढ़क सकता है। लेकिन अगर बाजार 23650 अंक से अधिक बढ़त बनाने में सफल रहा तब तो यह 23750 से 23800 तक पहुंच सकता है।
असित सी मेहता इनवेस्टमेंट से जुड़े हरिकेश कहते हैं कि अगर बैंक निफ्टी 50,740 से नीचे बना रहता है तो निवेशकों को सलाह है कि वो किसी भी बाउंस बैक में प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं।
आज किन शेयरों को खरीद सकते हैं निवेशक? (Stock To Buy)
मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स सुमित बगाडिया कहते हैं कि विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लिमिटेड को 1221.30 रुपये पर खरीदना अच्छा रहेगा। वहीं, इसका स्टॉप लॉस 1177 रुपये और टारगेट प्राइस 1313 रुपये प्रति शेयर है। चार्ट पैटर्न पर स्टॉक पॉजिटिव नजर आ रहा है।
शेली इंजीनियरिंग प्लास्टिक लिमिटेड के शेयरों पर भी दांव लगाने की सलाह सुमित बगाडिया दे रहे हैं। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 1565 रुपये का स्टॉप लॉस, 1777 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एक्सपर्ट ने कहा है कि यह शेयर 1630.70 रुपये पर खरीदा जा सकता है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।