Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Wilmar Share Falls more than 9 percent pramotor starte selling stake via OFS

‘मालिक’ बेच रहे हैं इस कंपनी का 13% हिस्सा, निवेशकों में हड़कंप, 9% से ज्यादा टूटा शेयर

  • Adani Wilmar share price : शेयर बाजारों को दी जानकारी में अडानी विल्मर ने बताया है, “कंपनी के प्रमोटर्स में से एक अडानी कमोडिटी एलएलपी ने 17,54,56,612 शेयर (जोकि 13.50 प्रतिशत के बराबर है।) ने 10 जनवरी को नॉन रिटेल निवेशेकों और 13 जनवरी 2025 को रिटेल निवेशकों को बेचने का फैसला किया है।”

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on

Adani Wilmar share price : पिछले दिनों खबर आई थी कि अडानी ग्रुप, अडानी विल्मर से बाहर निकल रहा है। जिसके लिए वो शेयरों की बिक्री करेगा। आज यानी 10 जनवरी 2025 को उस प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी कमोडिटी ने अडानी विल्मर में अपने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी ऑफर फार सेल के तहत कुछ हिस्सा बेच रही है। इस खबर का असर शुक्रवार यानी आज अडानी विल्मर के शेयरों में देखने को मिला है। बता दें, दिन में कंपनी के शेयर करीब 10 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे।

बीएसई में आज अडानी विल्मर के शेयर 294.85 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 9.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 292.05 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गए थे।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में शेयरों के बंटने का असर, ₹1.16 लाख पर मिला ₹7.80 लाख का रिटर्न

कंपनी ने एक्सचेंज को क्या कुछ बताया है?

शेयर बाजारों को दी जानकारी में अडानी विल्मर ने बताया है, “कंपनी के प्रमोटर्स में से एक अडानी कमोडिटी एलएलपी ने 17,54,56,612 शेयर (जोकि 13.50 प्रतिशत के बराबर है।) ने 10 जनवरी को नॉन रिटेल निवेशेकों और 13 जनवरी 2025 को रिटेल निवेशकों को बेचने का फैसला किया है।” इसके बाद भी अडानी कमोडिटी के पास 8,44,79,110 शेयर (जोकि कंपनी के 6.5 प्रतिशत के बराबर है) शेयरों को बेचने का विकल्प रहेगा। अगर कंपनी ऑफर फार सेल ओवर सब्सक्राइब किया गया। यानी ज्यादा सब्सक्रिप्शन होने पर अडानी कमोडिटी एलएलपी 20 प्रतिशत हिस्सा बेच सकती है।

ये भी पढ़ें:इरेडा के शेयरों में इस समय दांव लगाना रहेगा बुद्धिमानी? जानें एक्सपर्ट्स राय

क्या है फ्लोर प्राइस

ऑफर फार सेल के लिए कंपनी ने 275 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। बता दें, अडानी ग्रुप अडानी विल्मर लिमिटेड से बाहर निकल रहा है। इस एक्जिट से अडानी विल्मर पर 2 बिलियन डॉलर मिलने की उम्मीद है। जिसे अडानी एंटरप्राइजेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश की योजना बना रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें