दूसरी बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी, 4500% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
- BSE का बोर्ड अगर 30 मार्च को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देता है तो तीन साल में यह दूसरा मौका होगा, जब निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा मिलेगा। बीएसई के शेयर पांच साल में 4500% से ज्यादा उछले हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर NSE में करीब 6 पर्सेंट उछलकर 4735 रुपये पर जा पहुंचे हैं। बीएसई अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। बीएसई ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 30 मार्च 2025 को बैठक होनी है। इस मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में पिछले पांच साल में 4500 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
दूसरी बार बांटने जा रही बोनस शेयर
बीएसई का बोर्ड अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देता है तो 3 साल में यह दूसरा मौका होगा, जब शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा मिलेगा। बीएसई ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इससे पहले साल 2022 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे। स्टॉक एक्सचेंज ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए। साल 2017 में अपनी लिस्टिंग के बाद से बीएसई ने निवेशकों को हर शेयर पर 170 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड दिया है।
4500% से ज्यादा चढ़ गए हैं BSE के शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों ने पिछले पांच साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। स्टॉक एक्सचेंज के शेयर पांच साल में 4500 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। बीएसई के शेयर 27 मार्च 2020 को 100.18 रुपये पर थे। स्टॉक एक्सचेंज के शेयर 27 मार्च 2025 को 4735 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में बीएसई के शेयरों में 2450 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, तीन साल में बीएसई के शेयर 430 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले एक साल में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। बीएसई के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 6133.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2115 रुपये है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।