Capri Global Share tanked over 26 percent from day High सरपट भाग रहा यह शेयर एक झटके में हुआ धड़ाम, दिन के हाई से 26% से ज्यादा टूटा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Capri Global Share tanked over 26 percent from day High

सरपट भाग रहा यह शेयर एक झटके में हुआ धड़ाम, दिन के हाई से 26% से ज्यादा टूटा

  • कैपरी ग्लोबल के शेयरों में दो दिन में 26% से अधिक की तेजी देखने को मिली। हालांकि, यह तेजी टिक नहीं सकी। कंपनी के शेयर गुरुवार को 231.70 रुपये तक पहुंचने के बाद धड़ाम हो गए। कंपनी के शेयर 15% से ज्यादा टूटकर 163.80 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
सरपट भाग रहा यह शेयर एक झटके में हुआ धड़ाम, दिन के हाई से 26% से ज्यादा टूटा

नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी कैपरी ग्लोबल कैपिटल के शेयर गुरुवार को इंट्राडे में ऊंचे वॉल्यूम के साथ 17 पर्सेंट से अधिक उछलकर 231.70 रुपये पर पहुंच गए थे। दो दिन में कंपनी के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली। हालांकि, यह तेजी टिक नहीं सकी। कैपरी ग्लोबल कैपिटल के शेयर 231.70 रुपये तक पहुंचने के बाद एकदम से धड़ाम हो गए। कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 163.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैपरी ग्लोबल कैपिटल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 251.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 151.10 रुपये है।

दिन के हाई लेवल से 26% से ज्यादा लुढ़क गए शेयर
कैपरी ग्लोबल कैपिटल (Capri Global Capital) के शेयर गुरुवार को अपने दिन के हाई लेवल से 26 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। कैपरी ग्लोबल के शेयर गुरुवार को BSE में 231.70 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचे। इस लेवल से कंपनी के शेयर गुरुवार को तेज गिरावट के साथ 163.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कैपरी ग्लोबल कैपिटल अपनी सब्सिडियरी कैपरी ग्लोबल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के जरिए MSME लोन्स, गोल्ड लोन्स, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस और अफॉर्डेबल हाउसिंग लोन्स जैसे हाई ग्रोथ सेगमेंट्स में ऑपरेट करती है।

ये भी पढ़ें:दूसरी बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी, 4500% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयरों पर क्वांट म्यूचुअल फंड का भी दांव
क्वांट म्यूचुअल फंड (क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड) ने भी कैपरी ग्लोबल कैपिटल पर दांव लगाया हुआ है। म्यूचुअल फंड के पास कंपनी के 1,26,31,600 शेयर हैं। कंपनी में इस म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 1.53 पर्सेंट है। अगर इंश्योरेंस कंपनियों की बात करें तो SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का भी कंपनी पर दांव है। LIC के पास कैपरी ग्लोबल कैपिटल के 7,58,48,401 शेयर हैं। कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.19 पर्सेंट है। वहीं, SBI लाइफ इंश्योरेंस के पास कंपनी के 3,02,17,120 शेयर हैं। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा दिसंबर 2024 तिमाही तक का है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।