Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 26 Sep sensex nifty bse nse records top gainers losers

बम-बम बोल रहा शेयर बाजार, एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

  • भारतीय शेयर बाजार की तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 85,836.12 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 211.90 अंक की बढ़त के साथ 26,216.05 के नये शिखर पर ठहरा।

Drigraj Madheshia मिंटThu, 26 Sep 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

Share Market Live Updates 26 Sep: भारतीय शेयर बाजार की तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 85,836.12 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 211.90 अंक की बढ़त के साथ 26,216.05 के नये शिखर पर ठहरा।

बीएसई के 13 समूहों में खरीदारी देखी गई। इस वजह से ऑटो 2.23%, धातु 2.08%, कमोडिटीज 1.32%, सीडी 0.75%, ऊर्जा 0.30%, एफएमसीजी 0.84%, वित्तीय सेवाएं 0.55%, आईटी 0.39%, बैंकिंग 0.54%, तेल एवं गैस 0.37%, रियल्टी 0.12%, टेक 0.40 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.64% चढ़ गए। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34, जर्मनी का डैक्स 1.17, जापान का निक्केई 2.79, हांगकांग का हैंगसेंग 4.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 3.61 प्रतिशत उछल गया।

12:00 PM Share Market Live Updates 26 Sep:मारुति (3.66%), टाटा मोटर्स (2.14%), टाटा स्टील (1.73%), बजाज फिनसर्व (1.62%), जेएसडब्ल्यू स्टील (1.45%), नेस्ले (1.27%) के दम पर सेंसेक्स अब 85,462.62 का नया ऑल टाइम हाई बनाने के बाद 253 अंकों की उछाल के साथ 85423 पर है। निफ्टी भी 26,088.40 के नए शिखर को छूकर 75 अंक ऊपर 26079 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

11:10 AM Share Market Live Updates 26 Sep: सेंसेक्स अब 85462.62 का नया ऑल टाइम हाई बनाने के बाद 202 अंकों की उछाल के साथ 85372 पर है। निफ्टी भी 26,087.80 के नए शिखर को छूकर 56 अंक ऊपर 26060 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के बीच निफ्टी टॉप लूजर्स में हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, दिविस लैब और बीपीसीएल हैं।

10:15 AM Share Market Live Updates 26 Sep: सेंसेक्स अब 85433 का नया ऑल टाइम हाई बनाने के बाद 228 अंकों की उछाल के साथ 85402 पर है। निफ्टी भी 26075 के नए शिखर को छूकर 56 अंक ऊपर 26060 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई पर 2525 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं, इनमें से 964 हरे और 1495 लाल निशान पर है। ब्लूचिप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी चल रही है।

10:05 AM Share Market Live Updates 26 Sep: सेंसेक्स-निफ्टी के इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के पीछे आज टाटा मोटर्स, मारुति जैसे ऑटो स्टॉक्स का हाथ है। निफ्टी ऑल टाइम हाई 26057 को छूकर अब 45 अंकों की बढ़त के साथ 26049 पर आ गया है। जबकि, सेंसेक्स 85372.17 के रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा फिसलकर 170 अंक ऊपर 85340 पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में मारुति 2.94 पर्सेंट, आयशर मोटर्स 1.39 पर्सेंट, टाटा मोटर्स 1.39 पर्सेंट, टाटा कंज्यूमर 1.29 पर्सेंट और एचडीएफसी लाइफ 1.04 पर्सेंट की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

9:20 AM Share Market Live Updates 26 Sep: शेयर मार्केट खुलने के कुछ देर बाद ही एक और नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स बुधवार के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में ही यह 85333.23 का नया शिखर चूम लिया। इतिहास रचने में निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और चंद मिनट बाद ही 45 अंक ऊपर नए शिखर 26049 पर पहुंच गया।

9:15 AM Share Market Live Updates 26 Sep: शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुस्त रही। बीएसई सेंसेक्स 2.31 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 85167 पर खुला तो वहीं, निफ्टी 1.25 अंक ऊपर 26005 पर।

7:30 AM Share Market Live Updates 26 Sep: ग्लोबल मार्केट में मिश्रित रुझान के बीच, एफ एंड ओ की समाप्ति से पहले भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को अस्थिर रहने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात मिश्रित बंद हुआ, क्योंकि डाऊ जोन्स ने अपनी चार दिनों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया।

 

ये भी पढ़ें:3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 9 शेयरों में आज खरीदारी में है समझदारी

भारतीय स्टॉक मार्केट इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 पहली बार 26,000 स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 63.75 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 26,004.15 पर बंद हुआ।

 

ये भी पढ़ें:टेक और रिटेल सेक्टर के खिलाड़ियों पर इस साल हो रही डॉलर की बारिश
ये भी पढ़ें:ऑल टाइम हाई पर सोना-चांदी और अंतिम घंटों में सेंसेक्स-निफ्टी ने भी रचे इतिहास

सेंसेक्स के लिए आज के प्रमुख संकेत

एशियाई बाजार: एशियन मार्केट में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ, क्योंकि चीनी बाजारों ने लगातार पांचवें सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रखा। जापान के निक्केई 225 ने 1.7 प्रतिशत की रैली की, जबकि टॉपिक्स में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.77 प्रतिशत और कोस्डैक 1.51 प्रतिशत बढ़ा।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 26,045 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 40 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को ब्लू-चिप डॉऊ जोन्स के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद फिसलने के साथ मिश्रित समाप्त हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 293.47 अंक या 0.70 प्रतिशत टूटकर 41,914.75 पर बंद हुआा, जबकि एसएंडपी 500 10.67 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 5,722.26 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट ने 7.68 अंक या 0.04 प्रतिशत चढ़कर 18,082.21 पर बंद हुआ।

सोने की कीमत: पिछले सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतें स्थिर रहीं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पॉट गोल्ड 2,656.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बुलियन बुधवार को 2,670.43 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,680.00 डॉलर पर पहुंच गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें