इन दो सेक्टर के खिलाड़ियों पर हो रही डॉलर की बारिश, 9 महीने में 400 अरब डॉलर से अधिक कमाए
- इस साल दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अरबपतियों में 6 टेक और 4 रिटेल सेक्टर के खिलाड़ी हैं। इनकी कुल संपत्ति में केवल इस साल ही करीब 427.5 अरब डॉलर का उछाल आया है।
साल 2024 में अब तक दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अरबपतियों में 6 टेक और 4 रिटेल सेक्टर के खिलाड़ी हैं। इनकी कुल संपत्ति में केवल इस साल ही करीब 427.5 अरब डॉलर का उछाल आया है। टेक कंपनियों से जुड़े छह अरबपतियों की संपत्ति इस साल 306.7 अरब डॉलर बढ़ी। वहीं, रिटेल से जुड़े चार लोगों के नेटवर्थ में 120.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, मेटा प्लेटफॉर्म्स के सह-संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग इस साल अबतक की कमाई में सबसे आगे हैं। इनकी संपत्ति में 73.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में अभी ये 202 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग ने 64.1 अरब डॉलर कमाए
नेटवर्थ बढ़ोतरी के मामले में दूसरे नंबर पर एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग हैं। हुआंग 108 अरब डॉलर के साथ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 14वें नंबर पर है। उनकी संपत्ति में 64.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
ओरेकल के फाउंडर के नेटवर्थ में जुड़े 56.2 अरब डॉलर
इस साल कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर लैरी एलिसन हैं। एलिसन टेक कंपनी ओरेकल के फाउंडर हैं और सबसे बड़े शेयर होल्डर भी। इस साल इनकी संपत्ति में 56.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलिसन 179 अरब डॉलर के साथ 5वें नंबर पर हैं।
मस्क के नेटवर्थ में 40.8 अरब डॉलर का इजाफा
दुनिया के सबसे रईस शख्स टेस्ला एवं एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क हैं। उनकी कुल संपत्ति 270 अरब डॉलर है। हालांकि, कमाई के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं। इस साल उनके नेटवर्थ में 40.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
जेफ बेजोस ने भी कमाए 38 अरब डॉलर
दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं। उनकी कुल संपत्ति 215 अरब डॉलर है, लेकिन कमाई के मामले में वह पांचवें स्थान पर हैं। इस साल उनके नेटवर्थ में 38 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
डेल टेक्नोलॉजी के सीईओ भी साल कमाई में छठे नंबर पर
कंप्यूटर, लैपटॉप बनाने वाली टेक कंपनी डेल टेक्नोलॉजी के सीईओ माइकल डेल पर भी इस साल डॉलर की खूब बारिश हुई है। इस साल उनकी संपत्ति में 34.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस साल कमाई में वह छठे और नेटवर्थ के मामले में 13वें पोजीशन पर हैं।
रिटेल सेक्टर के इन अरबपतियों पर खूब हुई डॉलर की बारिश
दुनिया के 16वें सबसे अमीर जिम वॉल्टन कमाई के मामले में सातवें नबर पर हैं। 104 अरब डॉल के कुल नेटवर्थ वाले जिम वॉल्टन ने 31.2 अरब डॉलर तो इसी साल जोड़े हैं। इनके बाद इस लिस्ट में नंबर है एलिस वॉल्टन का। उनकी संपत्ति इस साल 30.4 अरब डॉलर बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलिस 18वें स्थान पर हैं।
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें स्थान पर काबिज रॉब वॉल्टन ने भी इस साल 30.4 अरब डॉलर कमाए हैं। इनकी संपत्ति 102 अरब डॉलर हो गई है। कमाई के मामले में 10वें नंबर पर अमानिको ऑर्टेगा हैं। इस साल इनकी संपत्ति में 28.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब वह 116 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 11वें नंबर पर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।