Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़It is wise to buy these 9 stocks suggested by 3 experts today

3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 9 शेयरों में आज खरीदारी में है समझदारी

  • Stocks to Buy Today: प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख, आनंद राठी के गणेश डोंगरे और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने आज से खरीदने के लिए कुल 9 स्टॉक पिक दिए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 08:40 AM
share Share
Follow Us on

Stocks To Buy: प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने आज फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड और एनओसीआईएल लिमिटेड पर दांव लगाने को कहा है। दूसरी ओर, आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने भी लाइव मिंट के जरिए आज के लिए तीन स्टॉक पिक दिए हैं, जबकि लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने इतने ही शेयरों के नाम सुझाए हैं। इनमें नारायण हृदयालय, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टाटा पावर, टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड, ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड शामिल हैं।

वैशाली पारेख के पसंदीदा स्टॉक

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड: 330 के स्टॉप लॉस के साथ 341 में खरीदें और टार्गेट 360 का रखें।

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को 6,600 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 7,000 रुपये के टार्गेट के लिए 6,701 रुपये में खरीदें।

NOICL लिमिटेड: NOICL को 273 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 300 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर 283 रुपये में खरीदें।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट आज भी रचेगा इतिहास या होगी मुनाफावसूली, क्या कह रहे ग्लोबल संकेत?

आज खरीदने के लिए गणेश डोंगरे के शेयर

नारायण हृदयालय: डोंगरे ने 1295 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 1225 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए नारायण हृदयालय को 1255 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

एचडीएफसी लाइफ: डोंगरे ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 740 रुपये के टार्गेट के लिए 700 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए 717 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

एलएंडटी: डोंगरे ने लार्सन एंड टुब्रो को 3795 रुपये में स्टॉप लॉस के साथ 3950 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर खरीदने की सिफारिश की है।

अंशुल जैन के शेयर

टाटा पावर: अंशुल जैन ने टाटा पावर को 482 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए 460 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 467 रुपये में खरीदने की सलाह दी है

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड: जैन ने टाटा कम्युनिकेशंस को 2160 रुपये के टार्गेट के लिए 2080 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 2120 रुपये में खरीदने की सलाह दी है

ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड: अंशुल जैन ने 1974 रुपये के टार्गेट के लिए 918 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1938 रुपये में ओबेरॉय रियल्टी खरीदने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें