Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices are at an all time high and Sensex and Nifty also created history in the last hours

ऑल टाइम हाई पर सोना-चांदी के भाव और अंतिम घंटों में सेंसेक्स-निफ्टी ने भी रच दिया इतिहास

  • Gold, Silver, Sensex, Nifty: सोना-चांदी बुधवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। वहीं, शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बाजर बंद होने से एक घंटे पहले फार्म में आए और एक नया इतिहास रच दिए।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमThu, 26 Sep 2024 05:22 AM
share Share
Follow Us on

Gold, Silver, Sensex, Nifty: सोना-चांदी से लेकर शेयर बाजार तक रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने। बुधवार को सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। वहीं, शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बाजर बंद होने से एक घंटे पहले फार्म में आए और एक नया इतिहास रच दिए। दोनों ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 900 रुपये की तेजी के साथ 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा। अगर आईबीजेए के रेट्स की बात करें तो देश भर में 24 कैरेट सोना बुधवार को 75248 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 90730 रुपये प्रति किलो के रेट पर बुधवार के कारोबार की समाप्ति की।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठान के कारण चांदी 3,000 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले बंद भाव में चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 900 रुपये चढ़कर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जानकारों ने कहा कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:सोने के भाव में क्यों आया उछाल? कहां पहुंचेगा गोल्ड, चांदी 120000 को करेगी टच

क्यों उछल रहा सोना

अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती को लेकर लगातार आशावाद के बीच हाल में आई तेजी के कारण कॉमेक्स के साथ-साथ घरेलू मोर्चे पर भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इस सप्ताह आने वाले संकेतों और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

गोल्ड लोन का असर नहीं

बैंकों और गैर-बैंक ऋणदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2025 के अंत तक गोल्ड लोन 10 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर जाएगा। इक्रा रेटिंग्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2027 के अंत तक ऐसे ऋणों की मात्रा 15 लाख करोड़ को पार कर जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार 20,000 रुपये से अधिक के ऋण पर नकद वितरण रोकने वाले आरबीआई के निर्देशों ने व्यवसाय पर महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डाला है।

सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखरों पर बंद हुए

बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 85,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।दिन में कारोबार के अंतिम कुछ घंटों में बैंकिंग और बिजली क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजारों को शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 255.83 अंक बढ़कर 85,169.87 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में यह 333.38 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 85,247.42 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचा था।

दूसरी ओर निफ्टी 63.75 अंक चढ़कर 26,004.15 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 92.4 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 26,032.80 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील नुकसान के साथ बंद हुए। बाजार जानकारों ने कहा, सीमित दायरे में कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई, जिसकी अगुवाई बिजली और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों ने की।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें