Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 26 June Will Sensex be able to touch the level of 79000 or will bazar show a new color

Share Market Updates 27 June: 2024 में 24000 के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर बंद, निवेशक मालामाल

  • Share Market Updates 27 June: शेयर बाजार आज नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ है। सेंसेक्स 79,243.18 पर और निफ्टी 24,044.50 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 June 2024 10:12 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock Market Updates 27 June 2024: शेयर बाजार ने बजट से पहले नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 568.93 अंक की तेजी के साथ 79,243.18 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 175 अंक की तेजी के साथ 24,044.50 पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 24,087.45 और सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 79396.03 है।

मार्केट में आज अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एनटीपीसी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टीसीएस, कोटक बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा मल्टीबैगर शेयर, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान

आज दिन भर का हाल कैसा रहा है?

1:25 PM Share Market Live Updates 27 June: घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को बंपर खरीदारी से सेंसेक्स पहली बार 79,000 अंक तथा निफ्टी 24,000 अंक के पार पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद 566 अंक उछलकर 79,186.93 अंक के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 167 अंक चढ़कर 24,036 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

12:40 PM Share Market Live Updates 27 June: सेंसेक्स-निफ्टी आज उड़ान भर रहे हैं। आज सेंसेक्स पहली बार 79000 के लेवल को पार कर गया। निफ्टी भी 24000 के लेवल को पार कर नया इतिहास रचा है। आज सेंसेक्स 79186 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। एक दिन पहले ही इसने इतिहास रचा था। जबकि, निफ्टी 24015 के नए शिखर को छू चुका है।

10:13 AM Share Market Live Updates 27 June: सेंसेक्स-निफ्टी ने आज भी एक नया इतिहास रचा है। आज सेंसेक्स पहली बार 79000 के लेवल को पार कर गया। अभी 317 अंकों की तेजी के साथ 79004 पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 79013 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 23,974.70 नए शिखर को छू लिया।

10:00 AM Share Market Live Updates 27 June: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज धड़ाधड़ रिकॉर्ड टूट और बन रहे हैं। सेंसेक्स आज 78961 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। एक दिन पहले ही इसने इतिहास रचा था। सेंसेक्स अब 79000 के लेवल से करीब 19 अंक दूर रह गया है। जबकि, निफ्टी 24000 के लेवल से 85 अंक। अभी की बात करें तो निफ्टी 50 अब 43 अंकों की बढ़त के साथ 23911 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

9:40 AM Share Market Live Updates 27 June: घरेलू शेयर मार्केट आज अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गया। सेंसेक्स आज 78771 के नए हाई पर पहुंचने के बाद फिसल कर 78537 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 23887 से लुढ़क कर 23846 पर ट्रेड कर रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट 6.21 फीसद की छलांग लगाकर 11835.05 रुपये पर पहुंच गया है। यह स्टॉक ऑज निफ्टी टॉप गेनर है। इसके अलावा ग्रासिम में 2.81, डॉक्टर रेड्डी में 2.45, जेएसडब्ल्यू में 1.34 और टाटा स्टील में 1 फीसद की बढ़त है।

9:15 AM Share Market Live Updates 27 June: घरेलू शेयर मार्केट की आज की शुरुआत दमदार रही। पहली बार बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 78750 के पार खुला और निफ्टी 23881 के लेवल पर। सेंसेक्स बुधवार को बनाए अपने ऑल टाइम हाई 78759.40 से मामूली अंक दूर 78758.67 के लेवल पर खुला। यह 79000 के स्तर से महज 242 अंक दूर है। निफ्टी की शुरुआत 12 अंक ऊपर 23881 से की। इसका ऑल टाइम हाई 23,889.90 है, जिसे बुधवार को बनाया।

8:00 AM Share Market Live Updates 27 June: एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को नीचे खुलने के आसार हैं। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी 23,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंक नीचे है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ रात भर के उतार-चढ़ाव भरे सत्र को समाप्त किया।

आज सेंसेक्स के लिए वैश्विक बाजार के प्रमुख संकेत

एशियाई बाजार: गुरुवार को एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। जापानी येन लगभग 38 साल के निचले स्तर पर आ गया। जापान का निक्केई 225 0.93 पर्सेंट गिरा, जबकि टॉपिक्स 0.36 प्रतिशत। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1% गिरा और कोसडैक 0.24% चढ़ा।

 

ये भी पढ़े:निकोटीन गम बिजनेस को ₹5000 करोड़ में खरीदेगी डॉक्टर रेड्डीज लैब्स

वॉल स्ट्रीट: मुद्रास्फीति रिपोर्ट जारी होने से पहले बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 16.10 अंक बढ़कर 39,128.26 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 8.61 अंक बढ़कर 5,477.91 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 87.50 अंक या 0.49% बढ़कर 17,805.16 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी ने रचा एक और इतिहास

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को एक और इतिहास रच दिया। निफ्टी 50 ने पहली बार 23,850 को पार किया और सेंसेक्स 78759 के ऑल टाइम हाई को छुआ। इसके बाद सेंसेक्स 620.73 अंक या 0.80 प्रतिशत उछलकर 78,674.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 147.50 अंक या 0.62 पर्सेंट बढ़कर 23,868.80 पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें