Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger Stock going to split into 10 parts record date announced

10 टुकड़ों में बंटने जा रहा मल्टीबैगर शेयर, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान, पिछले साल आया था IPO

  • Multibagger Stock: Cellecor Gadgets के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के एक शयेर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, कंपनी का आईपीओ पिछले साल सितंबर 2023 में आया था।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Thu, 27 June 2024 02:12 PM
share Share

Cellecor Gadgets Stock Split News: पिछले कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजारों में शानदार रिटर्न दिया है उसमें Cellecor Gadgets एक है। कंपनी का आईपीओ पिछले साल सितंबर में आया था। तब इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 87 रुपये से 92 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी की लिस्टिंग 92 रुपये पर हुई थे। लेकिन लिस्टिंग के बाद Cellecor Gadgets के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 295 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी इन 9 महीनों में इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 220 प्रतिशत चढ़ा है। एक बार फिर से यह कंपनी चर्चा में बनी हुई है। बता दें, Cellecor Gadgets ने बताया है कि उनके शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इसके विषय में -

Cellecor Gadgets स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने शेयर को बताया है कि 26 जून को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। इसी मीटिंग में शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दी गई। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद Cellecor Gadgets के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 को घोषित किया है।

आज शेयरों में लगा है लोअर सर्किट

कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 313.50 रुपये के लेवल पर खुले। कुछ देर के बाद ये 314 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, स्टॉक फिर 5 प्रतिशत लुढ़ककर 291 रुपये के लेवल पर आ गया। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 355 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 88.15 रुपये प्रति शेयर है। इस कंपनी का मार्केट कैप 610.16 करोड़ रुपये का है।

निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों बीते एक महीने में 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 46.60 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें