Share Market: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का, NSE 24,500 के नीचे बंद
- Share Market Live Updates 22 October: शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 900 से अधिक अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स में टॉप 28 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई है।
Stock Market News: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.15 प्रतिशत या फिर 930.55 अंक की गिरावट के साथ 80,220.72 पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स आज दिन में 80,149.53 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी50 की बात करें तो वह 1.25 प्रतिशत या फिर 309 अंक की गिरावट के साथ बंद 24,472.10 हुआ था। निफ्टी50 का इंट्रा-डे 24,445.80 अंक है।
सेंसेक्स में आज टॉप 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों की कीमतों में 3.62 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, टाटा स्टील के शेयर 2.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टाटा मोटर्स, एसबीआई के शेयर भी 2 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया है।
3.15 PM Share Market Live Updates 22 October: शेयर बाजार की स्थिति काफी खराब है। सेंसेक्स बाजार बंद होने से 15 मिनट पहले 987.54 अंक या फिर 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,163.73 पर ट्रेड कर रहा है। इसी दौरान निफ्टी 324.40 अंक या फिर 1.31 प्रतिशत की गिरावट साथ 24,456.70 अंक पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स में महज आईसीआईसीआई बैंक को छोड़कर सही शेयर लाल निशान पर हैं।
12:27 PM Share Market Live Updates 22 October: शेयर मार्केट में गिरावट तेज हो गई है। सेंसेक्स 429 अंक नीचे 80722 पर आ गया है। निफ्टी भी 97 अंकों की बढ़त से 24683 के लेवल पर आ गया है। अडानी एंटरप्राइजेज में 2.27 पर्सेंट की गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.08 पर्सेंट और बीईएल में 2.07 पर्सेंट की गिरावट है। टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में भी करीब दो पर्सेंट नीचे है।
10:35 AM Share Market Live Updates 22 October: निफ्टी 50 के केवल 9 स्टॉक्स हरे निशान पर हैं, जबकि 41 लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में 2.41 पर्सेंट की गिरावट के साथ टाटा मोटर्स टॉप पर है। मारुति 2.30 पर्सेंट टूटा है। बीईएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी 2 फीसद से अधिक की गिरावट है। निफ्टी टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक में 1.14 पर्सेंट की बढ़त है। नेस्ले, टेक महिंद्रा, श्ररीराम फाइनेंस और हिन्दुस्तान यूनिलीवर में भी तेजी है।
10:15 AM Share Market Live Updates 22 October:शेयर मार्केट एक बार फिर डगमगा रहा है। सेंसेक्स 365 अंक टूटकर 80,786 पर आ गया है। इस बार टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे ऑटो स्टॉक में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट है।
9:55 AM Share Market Live Updates 22 October:शेयर मार्केट की सुस्ती खत्म होकर अब इसकी रफ्तार बढ़ गई है। बाजार तेजी की पटरी पर लौट आया है। सेंसेक्स 263.53 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 81,414.80 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 58 अंकों की तेजी के साथ 24839 पर है।
9:25 AM Share Market Live Updates 22 October: शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक और टाइटन में एक फीसद से अधिक तेजी है। पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, नेस्ले, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी बढ़त पर हैं। जबकि, टाटा स्टील, कोटक बैंक, टाटा मोट्रस, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक में गिरावट है।
9:15 AM Share Market Live Updates 22 October: शेयर मार्केट की शुरुआत आज यानी मंगलवार 22 अक्टूबर को सुस्त हुई है। सेंसेक्स महज 3.81 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 81155 पर खुला तो निफ्टी ने आज के दिन के कारोबार की शुरुआत 17 अंक ऊपर 24798 के लेवल से की।
Share Market Live Updates 22 October: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50, एक सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है और कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों पर सतर्कता के बीच मंगलवार को अस्थिर बने रहेंगे। एशियाई बाजारों में गिरावट का कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार का रुख मिलाजुला रहा। भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 73.48 अंक या 0.09 फीसद गिरकर 81,151.27 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 72.95 अंक या 0.29 फीसद की गिरावट के साथ 24,781.10 पर बंद हुआ।
आज के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट पर रातभर के मिले-जुले सत्र के बाद मंगलवार को एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। जापान का निक्केई 225 1.34 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 1.04 फीसद की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.21 फीसद और कोस्डैक 2.11 फीसद गिर गया।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंकों का प्रीमियम, यह भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 344.31 अंक या 0.80 फीसद गिरकर 42,931.60 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 10.69 अंक या 0.18 फीसद गिरकर 5,853.98 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 50.45 अंक या 0.27 फीसद बढ़कर 18,540.01 पर बंद हुआ।
कच्चा तेल: कच्चे तेल की कीमतों में पिछले सत्र में करीब 2 फीसदी की तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड वायदा 0.3 फीसद घटकर 74.03 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि नवंबर डिलीवरी के लिए यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 0.41 फीसद गिरकर 70.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
डॉलर: अमेरिकी डॉलर मंगलवार को ढाई महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से बढ़ा। डॉलर इंडेक्स अंतिम बार 103.96 पर था, जो सोमवार को 1 अगस्त के बाद से 104.02 के उच्चतम स्तर को छू गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।