Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़railway stocks derailed shares of rvnl irfc ircon huge down

रेलवे स्टॉक्स की गाड़ी डिरेल, RVNL, IRFC, Ircon के शेयर लुढ़के

  • कुछ समय पहले बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ने वाले रेलवे स्टॉक्स की गाड़ी डिरेल हो चुकी है। आईआरएफसी 3.11 पर्सेंट नीचे 140.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इरकॉन इंटरनेशनल भी 3.32 पर्सेंट नीचे 206.85 रुपये पर है। आरवीएनएल की हालत भी खस्ता है। यह स्टॉक 3.68 पर्सेंट लुढ़क कर 448.50 रुपये पर आ गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 11:19 AM
share Share

Railway Stocks: आज रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त गिरावट है। आईआरएफसी (IRFC) 3.11 पर्सेंट नीचे 140.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON) भी 3.32 पर्सेंट नीचे 206.85 रुपये पर है। आरवीएनएल (RVNL) की हालत भी खस्ता है। यह स्टॉक 3.68 पर्सेंट लुढ़क कर 448.50 रुपये पर आ गया है। कुछ समय पहले बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ने वाले रेलवे स्टॉक्स की गाड़ी डिरेल हो चुकी है।

पिछले एक हफ्ते में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 10 फीसद से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है। आज यह अपने 52 हफ्ते के हाई 351.60 रुपये से करीब 150 रुपये नीचे 206.87 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:अडानी की झोली में एक और सीमेंट कंपनी, शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे

200 रुपये सस्ता है आरवीएनएल का शेयर

आरवीएनल अपने 52 हफ्ते के हाई 647 रुपये से 200 रुपये सस्ता 447.70 रुपये में मिल रहा है। आज यह 460.05 रुपये टूटकर 444.10 रुपये के स्तर पर आ गया। पिछले एक महीने में यह 16 और 5 दिन में 5 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है।

जहां तक आईआरएफसी की बात है तो यह 229 रुपये के हाई से गिरकर 140.08 रुपये पर आ गया है। पिछले पांच दिन में करीब 8 पर्सेंट टूट चुका है। एक महीने में यह 12 फीसद से अधिक लुढ़का है।

छोटे निवेशक मेहराबन

आईआरएफसी की लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि छोटे शेयरधारक या ₹2 लाख तक की शेयर पूंजी वाले शेयरधारक 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान 50.63 लाख से बढ़कर 54.5 लाख हो गए। अगर साल-दर-साल आधार पर तुलना की जाए, तो आईआरएफसी में खुदरा शेयरधारकों की संख्या दोगुनी हो गई है, क्योंकि सितंबर 2023 के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार यह आंकड़ा 26 लाख था।

प्रतिशत के लिहाज से आईआरएफसी में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी जून में 9.35% से बढ़कर 9.62% हो गई है। म्यूचुअल फंड ने स्टॉक में अपना जोखिम कम कर दिया और अब जून में 0.55% से नगण्य 0.15% हिस्सेदारी है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की हिस्सेदारी 1.1% पर स्थिर रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें