Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Who is Pam Kaur who became the first female CFO of HSBC

कौन हैं पाम कौर? जो बनी हैं HSBC की पहली महिला CFO, पंजाब से की है पढ़ाई

  • HSBC होल्डिंग्स ने मंगलवार यानी आज जॉर्जेस एल्हेडरी की जगह पाम कौर को अपनी पहली महिला वित्त प्रमुख (CFO) नियुक्त किया है, जो इस साल की शुरुआत में CEO बने थे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 12:22 PM
share Share

HSBC होल्डिंग्स ने मंगलवार यानी आज जॉर्जेस एल्हेडरी की जगह पाम कौर को अपनी पहली महिला वित्त प्रमुख (CFO) नियुक्त किया है। एल्हेडरी CEO हैं और इस साल की शुरुआत में उन्हें यह पद मिला था। पंजाब से पढ़ाई करने वाली 60 साल की कौर वर्तमान में HSBC की चीफ रिस्क एंड कंप्लायंस ऑफिसर के रूप में कार्य करती हैं। वह अप्रैल 2013 में इंटरनल ऑडिट की ग्रुप हेड के रूप में बैंक में शामिल हुईं थीं। कौर ने फाइनेंस में एमबीए किया है और भारत में पंजाब विश्वविद्यालय से बीकॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की है। वहीं, इंग्लैंड और वेल्स में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की फेलो सदस्य हैं।

एचएसबीसी की वेबसाइट के मुताबिक पाम कौर को जनवरी 2020 में ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया गया था और जून 2021 में उन्होंने कंप्लायंस की जिम्मेदारी संभाली। वह ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप एग्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य हैं। कौर अप्रैल 2013 में HSBC में इंटरनल ऑडिट की ग्रुप हेड के तौर पर शामिल हुईं। अप्रैल 2019 में उन्हें होलसेल मार्केट और क्रेडिट रिस्क की हेड और नए एंटरप्राइज-वाइड नॉन-फाइनेंशियल रिस्क फोरम की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया।

सिटीबैंक से शुरू किया करियर

उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर योग्यता हासिल की और सिटीबैंक में इंटरनल ऑडिट से अपना करियर शुरू किया। उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी टीमें बनाने और उनकी देखभाल करने का व्यापक अनुभव है और उन्होंने अन्य वैश्विक वित्तीय संस्थानों में ऑडिट, बिजनेस, कंप्लायंस, फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट में कई वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने दुनिया भर के रेगुलेटर्स और सुपरवाइजरी बोर्ड्स के साथ भी काम किया है।

इन सस्थानों में काम कर चुकी हैं कौर

ड्यूश बैंक में ग्रुप ऑडिट की ग्लोबल हेड

रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ग्रुप पीएलसी में रीस्ट्रक्चरिंग एंड रिस्क डिवीजन की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

लॉयड्स टीएसबी में कंप्लायंस एंड एंटी मनीलॉंड्रिंग ग्रुप हेड

सिटीग्रुप इंटरनेशनल में चीफ कंप्लायंस ऑफिसर

सिटीग्रुप में वैश्विक उपभोक्ता समूह में अनुपालन की वैश्विक निदेशक

सेंट्रिका पीएलसी की गैर-कार्यकारी निदेशक।

सीईओ ने क्या कहा

एल्हेडरी ने कहा, "हमारे पास चुनने के लिए आंतरिक और बाहरी उम्मीदवारों की एक मजबूत बेंच थी और पाम बोर्ड को सिफारिश करने के लिए असाधारण उम्मीदवार थीं।"

HSBC ने कहा कंपनी अपने परिचालन को चार अलग-अलग व्यावसायिक लाइनों में पुनर्गठित करेगी। इनमें हांगकांग, यूके, कॉर्पोरेट और संस्थागत बैंकिंग, इंटरनेशनल वेल्थ एंड और प्रीमियर बैंकिंग शामिल हैं, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी है।

ग्रुप अपने ग्लोबल बैंकिंग और मार्केट बिजनेस के साथ यूके और हांगकांग को छोड़कर अपने कॉमर्शियल बैंकिंग परिचालन को कंसॉलिडेट कर रहा है। कंपनी ने कहा कि नई कॉर्पोरेट और संस्थागत बैंकिंग यूनिट पश्चिमी बाजार क्षेत्र में मुख्य रूप से थोक बैंकिंग गतिविधियों को भी शामिल करेगी जिसमें यूके के गैर-रिंग-फेंस्ड बैंक, यूरोप और अमेरिका शामिल हैं।

एल्हेडरी पर दबाव

एल्हेडरी, कई बैंक अधिकारियों की तरह यूरोप के सबसे बड़े ऋणदाता में बढ़ती लागतों और खर्चों को बेहतर ढंग से मैनेज करने के दबाव में हैं। वैश्विक स्तर पर लगभग 214,000 लोगों को रोजगार देने वाला यह बैंक कई वर्षों से डुप्लिकेट भूमिकाओं को हटा रहा है और संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और कनाडा जैसे पश्चिमी बाजारों में अपने कारोबार को कम कर रहा है, क्योंकि यह एशिया और उन बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जहां इसका स्केल है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें